Homeफीचर्डडोमिनिका टेस्ट में Team India की जीत के साथ Ashwin ने बिखेरा...

संबंधित खबरें

डोमिनिका टेस्ट में Team India की जीत के साथ Ashwin ने बिखेरा जलवा, भज्जी और कुंबले के कई रिकार्ड हुए ध्वस्त

डोमिनिका के विसंडर पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। तीसरे दिन ही समाप्त हुए इस टेस्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल(171रन) को इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया है। हालांकि इस मुकाबले को भारत के नाम कराने में सबसे अधिक योगदान जिस खिलाड़ी का रहा वह स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं। रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 12 विकेट अपने नाम किया। जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स चकनाचूर हो गए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 71 रन देकर 7 विकेट चटकाने का कार्य किया। जबकि इस मुकाबले में ओवरऑल उन्होंने कुल 131 रन खर्च कर 12 विकेट चटकाए। जो विदेशी धरती पर आर अश्विन के करियर का सबसे बेहतरीन स्पेल रहा। इस मुकाबले में कैरेबियन टीम का कोई भी बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन के सामने टिकता हुआ नजर नहीं आया। और उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 34 वीं बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा कर डाला।

भज्जी को छोड़ा पीछे

आर अश्विन ने अपने शानदार स्पेल से हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 709 विकेट हो गए हैं। जबकि हरभजन सिंह ने केवल 707 विकेट चटकाए थे। अब आर अश्विन सिर्फ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले से पीछे हैं। जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 953 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा आर अश्विन ने किसी भी एक मैच में 10 या उससे अधिक विकेट चटकाने के मामले में अनिल कुंबले की बराबरी कर ली है। इन दोनों गेंदबाजों ने 8 मर्तबा किसी एक मुकाबले में 10 या उससे अधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया है।

टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

89-कपिल देव
74 – अनिल कुंबले
72 – रविचंद्रन अश्विन
68 – श्रीनिवास वेंकटराघवन

टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 10 विकेट

अनिल कुंबले – 8बार
आर अश्विन- 8बार
हरभजन सिंह – 5बार

भारत के लिए सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय विकेट

अनिल कुंबले – 953
रविचंद्रन अश्विन – 708*
हरभजन सिंह – 707

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय