भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पहले वूमेन इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन की तैयारियों में जुटा है। BCCI ने वूमेन आईपीएल की टीम खरीदने की इच्छुक फ्रेंचाइजियों से आवेदन की मांग की है।जिसको लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल साल 2008 में शुरू हुए पुरुषों के IPL को संचालित करने वाली फ्रेंचाइजियों ने वुमेन आईपीएल की टीम को खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है।मीडिया रिपोर्ट की माने तो,CSK, RR, DC, KKR & PBKS, वुमेन IPL में टीमों को खरीदने के लिए इच्छुक हैं। इतना ही नहीं सीएसके ने ITT डॉक्यूमेंट खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
CSK ने बढ़ाया पहला कदम
टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि, सीएसके के CEO काशी विश्वनाथन ने डॉक्यूमेंट खरीदने के लिए आवेदन किया है और वह अब इसके आर्थिक पहलुओं पर विचार कर रहे हैं। काफी विश्वनाथन का कहना है कि वह वूमेन इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम बनाने के लिए उत्साहित हैं। उनका मानना है कि CSK के पास एक महिला टीम भी होनी चाहिए। क्योंकि वह महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देना चाहते हैं।
बेस प्राइज तय नहीं
आपको बता दें पहली बार आयोजित होने जा रहे वूमेन IPL में 5 से 6 टीमों के खेलने की संभावना जताई जा रही है। BCCI ने इन टीमों को खरीदने के लिए बेस प्राइज का ऐलान नहीं किया है। जिस कारण पुरुष IPL की फ्रेंचाइजियां अधिक दिलचस्पी जाहिर कर रही है। टीमों को खरीदने के लिए बेस प्राइज घोषित न किया जाना, एक अच्छा निर्णय है क्योंकि इससे संभावित निवेशक बिना किसी डर के बोली लगाएंगे।