दुनिया भर में भले ही गिने-चुने देश क्रिकेट खेलते हो परंतु इसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। न सिर्फ विभिन्न देशों में आयोजित हो रहे लीग को देखने में लोगों की रुचि बढ़ी है। बल्कि टेस्ट क्रिकेट के व्यूअरशिप में भी उछाल देखा जा रहा है। हाल ही में आयोजित विमेंस T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-2 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला सबसे ज्यादा लोगों द्वारा देखा गया। महिला क्रिकेट में यह सबसे ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाने वाला अबतक का दूसरा T-20 मैच रहा। इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का क्रेज भी लोगों में देखने को मिल रहा है।बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच पिछले 5 सालों में भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्ट्स इवेंट में तीसरे नंबर पर रहा।
पिछले 5 वर्षों की बात करें तो भारत-पाकिस्तान मैच से ज्यादा व्यूअरशिप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 2020 में विमेंस T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में देखने को मिला था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए,इस मुकाबले को 90 लाख लोगों द्वारा देखा गया था।
73 लाख लोगों द्वारा देखा गया नागपुर टेस्ट
डिजनी हॉटस्टार के स्पोर्ट्स हेड संजोग गुप्ता का कहना है कि, टेलीविजन पर अब क्रिकेट की व्यूअरशिप बढ़ने लगी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले दिनों नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच पिछले 5 वर्षों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मुकाबलों में तीसरे नंबर पर रहा। इस मुकाबले को करीब 73 लाख लोगों ने टीवी पर लाइव देखा।
महिला क्रिकेट के सभी मैचों का किया लाइव प्रसारण
स्टार स्पोर्ट्स ने बताया कि उन्होंने विमेंस T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले स्टार टीवी चैनल पर भारतीय महिला क्रिकेट के सभी मैचों का लाइव प्रसारण किया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले वर्ष खेले गए द्विपक्षीय सीरीज और वेस्टइंडीज तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले खेले गए ट्राई सीरीज का भी प्रसारण किया गया। जिस कारण व्यूअरशिप पर पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ा।