HomeT20 World Cupविराट व रोहित टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे या नहीं? 30 खिलाड़ियों...

संबंधित खबरें

विराट व रोहित टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे या नहीं? 30 खिलाड़ियों पर BCCI की नजरें, रिपोर्ट के जरिए आई बड़ी अपडेट

T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में इसी साल जून के महीने में होना है। इस मेगा इवेंट के लिए टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने वाली सभी 20 टीमों अपनी तैयारियों में जुटी हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टी-20 प्रारूप में पहले ऑस्ट्रेलिया उसके बाद दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के साथ टीम इंडिया भी अपनी तैयारियों को अंतिम स्वरूप देने में लगी है। इस मेगा इवेंट से पहले भारत के पास अब केवल तीन T20 मुकाबले बचे हैं, जो उसे अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है।

T20 प्रारूप को लेकर इस समय सबसे बड़ा चर्चा का विषय यह है कि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली क्या आगामी टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएंगे? क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को 10 नवंबर 2022 के बाद से आराम देने के नाम पर प्रत्येक बार टी20 प्रारूप से दूर रखा जा रहा है। हालांकि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी-20 प्रारूप में वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने की इच्छा जताई है।

T20 वर्ल्ड कप खेलने को इच्छुक विराट और रोहित

समाचार एजेंसी PTI के एक रिपोर्ट के मुताबिक,विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों टी20 वर्ल्ड कप खेलने के इच्छुक हैं। साथ ही इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर विराट और रोहित के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी इस मामले को लेकर बात करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक,बोर्ड के दो सेलेक्टर सलिल अंकोला और शिवसुंदर दास साउथ अफ्रीका में मौजूद हैं। जबकि अगरकर भी साउथ अफ्रीका पहुंच सकते हैं। जहां सिलेक्टर्स खिलाड़ी और कोच के बीच एक मीटिंग होगी, उसके बाद ही भारत अफगानिस्तान T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।

यह भी बताया जा रहा है कि, BCCI की नजरें T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए 30 खिलाड़ियों पर टिकी हुई है। जिसमें से दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए 15 युवा खिलाड़ी हो सकते हैं। बचे हुए 15 खिलाड़ी, सीनियर प्लेयर्स या अन्य युवा खिलाड़ियों में से हो सकते हैं। इसके अलावा चयनकर्ताओं की नजरें, IPL 2024 में जलवा बिखरने वाले खिलाड़ियों पर भी होंगी। उसके बाद ही बोर्ड के द्वारा वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय