HomeT20 World Cupविराट और रोहित टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे या नही? स्टार ऑलराउंडर...

संबंधित खबरें

विराट और रोहित टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे या नही? स्टार ऑलराउंडर के हवाले से मिल गया जबाव

वनडे वर्ल्डकप 2023 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम अगले साल खेले जाने वाले टी-20 की तैयारियों में जुट गई है। टीम इंडिया ने हाल ही खेले गए पांच मैचों की टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। इस सीरीज से भारत के सीनियर खिलाड़ियों में शमिल विराट कोहली,रोहित शर्मा,जसप्रीत बुमराह,मो.शमी जैसे अनेक नाम दूर रहे थे। इसके बावजूद भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की उपयोगिता पर अब सवाल उठने लगे हैं। मौजूदा समय में क्रिकेट से जुड़ा सबसे बड़ा सवाल यह है,कि अखिर विराट और रोहित टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेलते हुए नजर आएंगे या फिर नही?

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलरांउडर इरफान पठान ने इन सवालों का जबाव देने की कोशिश की है। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान चाहते हैं कि, अगले साल होने वाले T-20 World Cup 2024 के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारतीय टीम में शामिल किया जाए।

दरअसल स्टार स्पोर्ट्स के फेमस शो ‘गेम प्लान’ में इरफ़ान पठान से यह सवाल पुछा गया कि,क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को भारत की T-20 World Cup 2024 की टीम का हिस्सा होना चाहिए? इसके जबाव में पठान ने कहा कि,मैं व्यक्तिगत रूप से रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखना चाहूंगा। इसका कारण यह है कि,हम वर्ल्ड कप कहां खेल रहे हैं। वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में है और वहां की पिचें बदल गई हैं। जाहिर तौर पर, यह एक ICC टूर्नामेंट है, पिचें बेहतर होंगी। जहां तक बल्लेबाजी की स्थिति का सवाल है,तो हम यही उम्मीद करते हैं। मेरा मानना है कि,रोहित शर्मा और विराट कोहली का अनुभव वेस्टइंडीज में कठिन बल्लेबाजी वाली परिस्थितियों में काम आएगी।“

पठान ने आगे कहा कि,”हालांकि, अगर आप CPL (कैरिबियन प्रीमियर लीग) और वहां के स्थानीय क्रिकेट को भी देखें, तो बल्लेबाजों को वास्तव में कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। यही वह जगह है, जहां अनुभव काम आता है। हमने 50 ओवर के वर्ल्ड कप में एक मैच को छोड़कर वास्तव में अच्छा खेला, इसलिए आप बहुत बदलाव नहीं करना चाहेंगे।”

अब अगर हम वेस्टइंडीज और अमेरिका की परिस्तिथियों में विराट कोहली और रोहित शर्मा के आंकड़ो पर नज़र डालें तो..


Rohit Sharma In WI & USA ‘T-20’:-
Matches – 11
Runs – 381
Average – 47.62
Strike Rate – 149.41

वहीं विराट कोहली WI & USA की परिस्तिथियों में उतने सफल नहीं रहे हैं..


Virat Kohli In WI & USA ‘T-20’:-
Matches – 6
Runs – 175
Average – 29.17
Strike Rate – 125.00

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय