क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट ICC वनडे वर्ल्ड कप को माना जाता है। लिहाजा भारत की मेजबानी में इस समय आयोजित हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में दुनिया भर की 10 सबसे मजबूत टीमें अपना दमखम दिखा रही हैं। वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट ने 1975 में अस्तित्व में आने के बाद एकछत्र क्रिकेट पर राज किया है। इसे शुरू हुए करीब पांच दशक बीत चुके हैं।इन 5 दशकों में क्रिकेट खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का एक ही सपना रहा है।वह चाहता है कि कम से कम अपनी टीम के लिए एक बार वनडे वर्ल्ड कप जीते। परंतु अब क्रिकेट को लेकर आने वाले कुछ समय में प्राथमिकताएं बदलने वाली हैं। आने वाले कुछ वर्षों में शायद खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप जीतना सबसे बड़ा सपना न रहे, बल्कि वह सपना ओलंपिक मेडल जीतने में परिवर्तित हो जाए।
दरअसल सोमवार को क्रिकेट ने एक ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लिया है।क्रिकेट आधिकारिक तौर पर साल 2028 में होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक का हिस्सा बन चुका है। IOC ने लॉस एंजिल्स 2028 सत्र के लिए 5 खेलों को मंजूरी दी है।बेसबॉल/सॉफ्टबॉल,क्रिकेट,फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस और स्क्वैश को आधिकारिक तौर पर ‘ओलंपिक गेम्स लॉस एंजिल्स 2028’ के कार्यक्रम में अतिरिक्त खेल के रूप में शामिल कर लिया गया है। जिसके चलते क्रिकेट का परिदृश्य बदलने वाला है। एक तरफ यह विमर्श जारी है, जबकि दूसरी तरफ इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि आज से 5 वर्ष बाद होने वाले लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में मौजूदा समय के भारतीय क्रिकेटरों में से कौन से सितारे खेलते हुए नजर आएंगे?
दरअसल IOC ने क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के वक्त प्रतीकात्मक रूप से इंटरनेशनल क्रिकेट का ब्रांड होने के नाते विराट कोहली की तस्वीरों का प्रयोग किया है। ऐसे में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि क्या विराट कोहली और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर पाएंगे?
इसके लिए हमें खिलाड़ियों के उम्र को देखना होगा, क्योंकि ओलंपिक में विराट, रोहित का खेलने या न खेलना उनकी उम्र पर ही निर्भर करने वाला है। सबसे पहले अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो वह 36 वर्ष और 170 दिन के हो गए हैं।लॉस एंजिल्स ओलंपिक का आयोजन शुरू होने में अभी 5 साल का वक्त बाकी है। ऐसे में तब तक रोहित शर्मा करीब 42 वर्ष के हो जाएंगे। आमूमन यह देखा जाता है कि भारतीय प्लेयर 35-40 वर्ष के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं। ऐसे में रोहित शर्मा के ओलंपिक खेलने की संभावना न के बराबर नजर आ रही है।
जबकि विराट कोहली की बात करें तो वह भी कुछ ही दिनों में 35 वर्ष के हो जाएंगे। ऐसे में जब लॉस एंजिल्स ओलंपिक का आयोजन होगा तो विराट कोहली करीब 40 वर्ष के रहेंगे। इसलिए उनके ओलंपिक में खेलने की संभावना रोहित से ज्यादा है। हालांकि यह चीज़ें खिलाड़ियों के फिटनेस पर भी निर्भर करेंगी।