भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए मंच सज चुका है। इस मेगा इवेंट के प्रबल दावेदारों को लेकर ढेर सारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी है।अधिकतर दिग्गजों ने यह माना है कि, इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में टॉप-4 में भारत,पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दावा सबसे मजबूत रहने वाला है। इसके अलावा अधिकतर क्रिकेट पंडितों का मानना है कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा सकता है। परंतु भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर इससे विपरीत राय रखते हैं। सुनील गावस्कर का मानना है कि, गत चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपना खिताब बचाने में कामयाब रहेगी।
स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक साक्षात्कार के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि, “मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड के पास जिस तरीके की प्रतिभा है,चाहे शीर्ष क्रम की बात करें या मध्य क्रम की, उनके पास दो या तीन विश्व स्तरीय ऑलराउंडर हैं जो गेंद और बल्ले दोनों से खेल को बदल सकते हैं,उनके पास एक बहुत अच्छी गेंदबाजी लाइन-अप है, उनके गेंदबाजी लाइन-अप में पर्याप्त अनुभव भी है, इसलिए वह निश्चित रूप से मेरी किताब में है।”
वहीं इस चर्चा में शामिल दूसरे भारतीय दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने विश्व कप के लिए भारत की तैयारियों पर भरोसा जताते हुए कहा कि, हम सभी आवश्यक मानदंडों को पूरा कर रहे हैं,हम इस साल अपना तीसरा विश्व कप खिताब जीतने के शीर्ष दावेदारों में से हैं।
इरफान पठान ने कहा कि,”मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि भारत कैसा प्रदर्शन करता है, मुझे सच में लगता है कि वे फेवरेटों में से एक हैं, निश्चित रूप से क्योंकि पिछले कुछ सीरीज, जैसे एशिया कप, और जिस तरह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू परिस्थितियों में भी खेला।मुझे लगता है कि वे सभी बॉक्सों पर सही निशान लगा रहे हैं।”