कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2023 का पांचवा मैच खेलने के लिए भारत और नेपाल की टीमें आमने-सामने है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को खेले गए पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी बारिश की प्रबल संभावना है। वेदर रिपोर्ट की माने तो भारत-पाकिस्तान मैच की तरह यह मुकाबला भी बारिश के भेंट चढ़ सकता है। भारत के मैचों के अलावा एशिया कप 2023 में श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले लगभग सभी मुकाबलों में बारिश के खलल डालने के आसार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, आगामी 9 सितंबर को शुरू हो रहे सुपर-4 के मैचों में भी बारिश के चलते कुछ मुकाबले धुल सकते हैं।
बारिश की समस्या का निवारण करने के लिए एशिया कप 2023 के मूल आयोजक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका में आयोजित होने वाले बचे हुए मुकाबले को पाकिस्तान में शिफ्ट करने की अपील की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जयशाह को टूर्नामेंट में बचे हुए सभी मुकाबले को पाकिस्तान शिफ्ट करने का सुझाव दिया है।
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अखबार डॉन के मुताबिक, “PCB के अध्यक्ष जका अशरफ ने ACC के प्रेसिडेंट जय शाह को श्रीलंका में खराब मौसम को देखते हुए एशिया कप 2023 के बाकी बचे मुकाबलों को पाकिस्तान में शिफ्ट करने की सलाह दी।” बताते चलें कि, एशिया कप 2023 की पूरी मेजबानी पहले पाकिस्तान के पास थी। परंतु भारत के आपत्ति जताने के बाद यह टूर्नामेंट अब हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किया जा रहा है।
हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट में आयोजित होने वाले कुल 13 मुकाबले में से 4 मैच पाकिस्तान तथा 9 मैच श्रीलंका में खेले जा रहे हैं। इसलिए पाकिस्तान को इस बात का मलाल है कि उसे पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं मिली है। यही कारण है कि PCB के अध्यक्ष बीच में भी टूर्नामेंट को पाकिस्तान शिफ्ट करने की बेतुकी बात कर रहे हैं।