Fact Check:19 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हारकर भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने से चूक गई है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इतना बेहतर प्रदर्शन किया था कि, किसी के लिए भी यह मान लेना की सच में टीम इंडिया वर्ल्ड कप हार गया है, कष्टदायक है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस यह मानने को तैयार ही नहीं है कि, वह फाइनल मैच हारे हैं। फैंस के इस भोलेपन का फायदा उठाते हुए कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दावे किए जा रहे हैं कि, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में चीटिंग की है। इसलिए दोबारा फाइनल मैच खेला जाएगा। उनमें से एक दावा भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के विकेट से भी जुड़ा है।
यूट्यूब समेत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दावा किया जा रहा है कि, फाइनल मैच में रोहित शर्मा आउट नहीं थे। ट्रेविस हेड से वह कैच छूट गया था, परंतु फोर्थ अंपायर ने इस पर ध्यान नहीं दिया और रोहित को पवेलियन लौटना पड़ा। इस दावें को सही साबित करने के लिए एक तस्वीर भी दिखाई जा रही है, जिसमें गेंद नीचे गिरा हुआ दिख रहा है। जिसे देखकर क्रिकेट फैंस कंफ्यूज हैं, उन्हें पता नहीं चल पा रहा है कि,आखिर माजरा क्या है?
Rohit Sharma's catch by Travis Head took pic.twitter.com/XcdGSiwSGM
— Funny Tweet (@pinboy93) November 23, 2023
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए जा रहे इस दावे की जब हमने पड़ताल की तो यह दावा गलत साबित हुआ। रोहित शर्मा के आउट होने का वास्तविक वीडियो, जो ICC ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया है, उसे देखकर यह स्पष्ट हो जाएगा की, ट्रेविस हेड ने सफाई के साथ रोहित शर्मा का कैच लपका था। क्रिकेट फैंस को गुमराह करने के लिए कुछ शरारती तत्वों द्वारा ऐसा किया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की सच्चाई नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल मुकाबले में फील्डिंग, बैटिंग और बॉलिंग समेत सभी पहलुओं पर भारतीय टीम से बीस रही थी। इसलिए इस तरीके का फोटोज दिखाकर, दोबारा फाइनल कराने का दावा पूरी तरीके से फर्जी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ाने के चक्कर में शरारती तत्वों के द्वारा ऐसा किया जा रहा है। इसमें किसी भी तरीके की कोई सच्चाई नहीं है।