Homeindvspakक्या भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा शुरू होगी द्विपक्षीय सीरीज ?...

संबंधित खबरें

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा शुरू होगी द्विपक्षीय सीरीज ? जानिए खेल मंत्री का जबाब

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई वर्षों से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों देशों के बीच के राजनीतिक संबंधों का इस खेल पर हमेशा से प्रभाव रहा है। पाकिस्तान ने भारत के सीमावर्ती इलाकों में अनेक बार आतंकवाद का जहर फैलाने की कोशिश की है। कई बार वह अपने मनसूबे में कामयाब भी रहा है। जिसके चलते लगभग सभी भारतवासी चाहते हैं कि जब तक सीमा पर हालत ठीक न हो तब तक दोनों देशों के बीच क्रिकेट का खेल नहीं होना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज साल 2013 में खेली गई थी। उसके बाद से दोनों टीमें सिर्फ ICC इवेंट में ही आमने-सामने होती हैं।

हाल ही में एशिया कप 2023 के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच दो वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इसके बाद जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में भारतीय जवानों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर और एक पुलिस अधीक्षक शहीद हो गए। जिसके बाद एक बार फिर से यह मांग उठ रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मैच नहीं खेला जाना चाहिए।इस प्रकरण को लेकर भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बड़ा बयान दिया है। अनुराग ठाकुर का कहना है कि, जब तक सीमा पर आतंकवादी गतिविधियां समाप्त नहीं हो जाती हैं, तबतक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट बहाल नहीं होगा।

अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि,”जहां तक खेल का सवाल है, BCCI ने बहुत पहले निर्णय ले लिया था कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज तब तक नहीं होंगे जब तक वे घुसपैठ और सीमा पार आतंकवाद नहीं रोकते। मुझे लगता है कि यह इस देश के हर आम नागरिक की भावना है।”

बताते चलें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में दो बार भिड़ंत हुई थी। 2 सितंबर को लीग स्टेज में खेला गया मैच बारिश के चलते धुल गया था जबकि सुपर 4 राउंड में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों के बड़े अंतर से पटखनी दी थी। ऐसा माना जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। परंतु पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर श्रीलंका ने अब एशिया कप 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां वह 17 सितंबर को भारत से भिड़ती हुई नजर आएगी। वहीं दूसरी तरफ भारत और पाकिस्तान की टीमें आगामी 14 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 में आमने-सामने होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय