बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बांग्लादेश के इस स्टार के द्वारा क्रिकेट को अलविदा कहने के संकेत मिल रहे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक,तमीम इकबाल ने BCB से उन्हें सेन्ट्रल कॉट्रैक्ट से बाहर रखने का अनरोध किया है। गौरतलब है कि, तमीम इकबाल को मतभेद के चलते भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए बांग्लदेशी टीम में जगह नही मिली थी। जिसके चलते खूब बवाल मचा था।
अब तमीम इकबाल को लेकर जारी एक प्रेस रिलीज में BCB ने आधिकारिक रूप से यह बताया है कि, उन्होंने अपने आप को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर के लिए कहा है,और वह बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन से बातचीत करना चाहते हैं। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि,”तमीम इकबाल का कहना है कि उनके अपने प्लान है। इसलिए, उन्होंने हमसे गुजारिश की है कि,उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया जाए।“
34 वर्षीय बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अपनी टीम के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 T20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 5134, 8357 और 1758 रन बनाए हैं। बांग्लादेश क्रिकेट में तमीम इकबाल एक बड़ा नाम है। उन्होंने अपनी टीम के लिए टेस्ट में 10 शतक और 31 अर्धशतक, वनडे क्रिकेट में 14 शतक और 56 अर्धशतक तथा T20 प्रारूप में 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, तमीम इकबाल बांग्लादेश टीम के लिए कितने बड़े और उपयोगी बल्लेबाज हैं।
तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए आखिरी वनडे मैच 23 सितंबर 2023 को खेला था, जबकि उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच आयरलैंड के खिलाफ 4 अप्रैल 2023 को खेला है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले वह अपनी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हुआ करते थे। परन्तु वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने के प्रस्ताव को ठुकराते हुए उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 से दूर रहना उचित समझा था।