रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपना पहला मुकाबला खेलकर वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेंगी। गुरुवार को खबर आई थी कि, भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है,जिसके चलते वह पहला मुकाबला मिस कर सकते हैं।शुभमन गिल के स्वास्थ्य को लेकर अब भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ी अपडेट दी है। राहुल द्रविड़ का कहना है कि, शुभमन गिल बेहतर महसूस कर रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मैच से अभी बाहर नहीं हुए हैं।
शुभमन गिल की फिटनेस को लेकर बातचीत करते हुए राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि,”मेडिकल टीम प्रतिदिन उनकी निगरानी कर रही है। हमारे पास अभी 36 घंटे हैं, हम देखेंगे कि वे क्या निर्णय लेते हैं? आज वह निश्चित रूप से बेहतर महसूस कर रहे हैं। मेडिकल टीम ने अभी तक उन्हें बाहर नहीं किया है। हम दिन-प्रतिदिन उसकी निगरानी करते रहेंगे। हम देखेंगे कि वह कैसा महसूस करते हैं।”
बताते चलें कि,शुभमन गिल ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था।शुभमन गिल के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है। उन्होंने इस साल अभी तक 20 वनडे मुकाबले खेले हैं,जिसमें उनके बल्ले से 1230 रन निकले हैं। शुभमन गिल ने इस साल 5 शतक और पांच अर्धशतक जड़ा है। उनके न खेलने की स्थिति में कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन के द्वारा पारी की शुरुआत किए जाने की बात चर्चा में है।
शुभमन गिल के ओवरऑल वनडे क्रिकेट करियर की बात करें,तो स्टार ओपनर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अभी तक कुल 35 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66.1 की बेहतरीन औसत से 6 शतक और एक दोहरा शतक की मदद से 1917 रन बनाए हैं।गौर करने वाली बात यह है कि, शुभमन गिल ने अन्तिम 4 परियों 104,74,27 और 121 रनों का स्कोर बनाया है। इससे आप उनकी अहमियत का अंदाजा लगा सकते हैं।