Homeफीचर्डशाकिब अल हसन भारत के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? बांग्लादेश क्रिकेट टीम...

संबंधित खबरें

शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? बांग्लादेश क्रिकेट टीम के डायरेक्टर ने दी बड़ी अपडेट

वर्ल्ड कप 2023 के 17 वें मुकाबले में 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होने वाली है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन के इस मुकाबले में खेलने पर संदेह है। जिसको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के निदेशक खालिद महमूद ने यह बताया है कि स्टार ऑलराउंडर को भारत के खिलाफ होने वाले इस मैच में खेलने को लेकर अंतिम जानकारी देने से पहले उनका स्कैन करना पड़ेगा। उसके बाद ही इस बात की पुष्टि हो पाएगी कि वह भारत के खिलाफ खेलेंगे या फिर नहीं?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के निदेशक खालिद महमूद ने कहा कि,”शाकिब बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्हें अब दर्द नहीं हो रहा है। लेकिन जब वह कल नेट्स पर उतरेंगे तो हमें स्थिति के बारे में पता चलेगा। वह विकेटों के बीच दौड़ भी लगाएगा। वह भारत के खिलाफ खेल सकता है। उन्होंने तैराकी सत्र और जिम में हिस्सा लेते हुए कुछ एक्सरसाइज किया है।कल एक स्कैन होगा जो हमें उसकी स्थिति की स्पष्ट तस्वीर देगा।आमतौर पर ये चोटें बहुत दर्द पैदा करती हैं। यहां तक ​​कि चलना भी मुश्किल होता है। वह बिल्कुल ठीक हैं।इसलिए उम्मीद जगी है।”

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के निदेशक खालिद महमूद ने उनके स्वस्थ होने की पूरी उम्मीद जताई है। हालांकि उन्होंने शाकिब अल हसन को लेकर किसी भी तरीके का जोखिम न लेने की भी बात कही है।

खालिद महमूद ने आगे कहा,”शाकिब खेलना चाहता है, इसलिए अगर स्थिति यह है कि वह 85-90% फिट है, जैसे कि वह घायल होने के बाद आखिरी गेम में था, तो हमें उम्मीद है। लेकिन मैं चाहता हूं कि वह 100% फिट हो जाएं। परन्तु मैं नहीं चाहता कि,वह एक और गेम खेलने के बाद बाकी टूर्नामेंट मिस कर जाए। अभी छह मैच बाकी हैं। यह डॉक्टर और फिजियो का फैसला है। हम लंबे समय तक उन्हें परेशान नहीं करना चाहते। अगर उन्हें फिजियो से मंजूरी मिल जाती है,तो वह खेलेंगे।”

बताते चलें कि, पिछले मैच में शाकिब अल हसन को बाएं क्वाड्रिसेप्स में चोट लग गई थी। चोट के बावजूद शाकिब अल हसन ने अपने 10 ओवर के स्पिन गेंदबाजी का कोटा पूरा किया था। भले ही न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त दे दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय