भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला आगामी 25 जनवरी से खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच 25 से 29 जनवरी के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच विशाखापट्टनम में 2-6 फरवरी तक, तीसरा 15-19 फरवरी के बीच राजकोट में, चौथा मैच रांची में 23-27 फरवरी के बीच खेला जाएगा। वहीं पांचवा और अन्तिम मैच घर्मशाला (हिमांचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) में 7-11 मार्च तक खेला जाएगा।
इस टेस्ट मैच के लिए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है, हालांकि अभी टीम चयनित नहीं हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली यह टेस्ट सीरीज WTC 2023-25 के लिहाज से बेहद अहम है। उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जो इस सीरीज में भारत के संभावित ओपनर ऋतुराज गायकवाड से जुड़ा हुआ है।
भारत का यह स्टार खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के चयन के लिए उपलब्ध हो पाएगा या नहीं इस पर बड़ी अपडेट आई है। दरअसल द.अफ्रीका दौरे पर टी-20 सीरीज के दौरान सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए थे। फिट नहीं हो पाने के कारण उनका चयन अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए नहीं हो पाया है। जो आगामी 11 से 17 जनवरी के बीच खेली जानी है।
अब BCCI सूत्रों से पता चला है कि, गायकवाड़ इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से शामिल हो सकते हैं। टाइंम्स ऑफ इंडिया ने BCCI सूत्रों के हवाले जानकारी दी है कि, “ऋतुराज अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिकवर हो रहे हैं, वह एक सप्ताह या 10 दिन में फिट हो सकते हैं। वह महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी में बाद में उपलब्ध होंगे। वह सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाद चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।”
बताते चलें कि, ऋतुराज गायकवाड के भीतर टेस्ट क्रिकेट को लेकर ढेर सारी संभावनाएं हैं, क्योंकि उनका क्रिकेट कौशल काफी अच्छा है, और उन्होंने अभी तक मिले मौकों को भुनाया है। हांलाकि वह अब तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नही कर पाए हैं। इस सीरीज के जरिए उन्हें मौका मिलने की उम्मीद है।