वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने रोमांचक दौर में प्रवेश कर चुका है। भारत,दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया तीन ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। जबकि चौथे स्थान के लिए अभी भी न्यूजीलैंड,पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दांव-पेज फंसा हुआ है। 8 अंकों के साथ यह तीनों टीमें क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे पायदान पर मौजूद हैं। अच्छे रन रेट के चलते सेमीफाइनल में पहुंचने के सबसे अधिक चांस न्यूजीलैंड के पास हैं। न्यूजीलैंड की टीम आज राउंड रॉबिन स्टेज में अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका का सामना करने वाली है। यह मैच आज दोपहर 2:00 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यदि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम एक बड़ी जीत दर्ज करती है, तो वह आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। परंतु ऐसा न होने की स्थिति में पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का सुनहरा मौका रहेगा। किसी भी टूर्नामेंट में जब मामला भाग्य पर निर्भर होता है, तो उस दौरान पाकिस्तान के क्रिकेटर एक शब्द का उपयोग करते हुए नजर आते हैं वह शब्द है,”कुदरत का निजाम”, पिछले वर्ष खेले गए T20 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी थी, तब नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी, जिसके बाद पाकिस्तान के लिए मौका बन गया था, उस दौरान भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कहना था कि ‘कुदरत के निजाम’ ने पाकिस्तान को आगे बढ़ाया है।
एक बार फिर से पाकिस्तान के लिए कुछ ऐसा ही मौका बनता हुआ नजर आ रहा है। करीब 2 सप्ताह पहले पाकिस्तान की टीम इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो चुकी थी। परंतु घटनाक्रम कुछ इस प्रकार से घटे हैं कि, पाकिस्तान एक बार फिर से इस रेस में शामिल हो गया है। दरअसल बेंगलुरु में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाले आज के मुकाबले में बारिश की प्रबल संभावना है। अगर इस बारिश के चलते NZ vs SRI मैच धुल जाता है,तो पाकिस्तान की राह बेहद आसान हो जाएगी।
मौसम विभाग की माने तो NZ vs SRI मैच के दौरान बेंगलुरु में आज तेज बारिश की संभावना है। यह बारिश करीब 2 घंटे तक हो सकती है। और पूरे मैच के दौरान बादल छाए रहने और नमी के बने रहने का अनुमान है ऐसे में इस मुकाबले के 90 प्रतिशत धुलने का आसार हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर से ‘कुदरत का निजाम’ पाकिस्तान को सेमीफाइनल में भेज पाएगा या फिर नहीं?