Homeफीचर्डवर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी पाक टीम या...

संबंधित खबरें

वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी पाक टीम या फिर नहीं ? सामने आई बड़ी जानकारी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर माह में होना है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार अभी से गर्म है।इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहु प्रतीक्षित महामुकाबला 15 अक्टूबर को होना है। जिसे रीशेड्यूल कर 14 अक्टूबर को आयोजित करने की भी बात चल रही है। इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेगी या फिर नहीं अभी इस बात को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।दरअसल पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाले एशिया कप में प्रतिभाग करने से टीम इंडिया ने साफ-साफ मना कर दिया था। जिसके चलते एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में कराना पड़ रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत से काफी खफा है। वह अपनी टीम को भारत दौरे पर भेजने के लिए आनाकानी कर रहा है। इन सबके बीच वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के प्रतिभाग करने को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श कर रहा है।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा नियुक्त किए गए बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता वाली एक समिति भारत की मेजबानी में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की भागीदारी को लेकर एक बैठक करने वाली है। जहां इस बात का निर्णय लिया जाएगा कि पाकिस्तान आगामी वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने वाला है या फिर उसमें एक मजबूत दावेदार बनकर हिस्सा लेगा। वैसे पाकिस्तान टीम के वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने या न लेने का फैसला पूरी तरीके से पाकिस्तान सरकार पर निर्भर करने वाला है। यदि पाकिस्तान की सरकार उन्हें भारत दौरे पर आने की मंजूरी दे देती है, तो वह वर्ल्ड कप खेलते हुए जरूर नजर आएंगे।

पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जैसे ICC के बड़े इवेंट्स का बहिष्कार कर पाना आसान नहीं होगा। इस बैठक में पाकिस्तान टीम के भारत दौरे पर आने को लेकर सुरक्षा जांच की मांग की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय