Homeफीचर्डकेन विलियमसन World Cup 2023 खेल पाएंगे या फिर नहीं? हेड कोच...

संबंधित खबरें

केन विलियमसन World Cup 2023 खेल पाएंगे या फिर नहीं? हेड कोच ने दी बड़ी अपडेट

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुभारंभ होने में अब करीब 5 सप्ताह का वक्त बाकी है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जिससे इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि, केन विलियमसन आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बन पाएंगे या फिर नहीं? दरअसल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने इस बात की घोषणा की है कि, स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन के पास अब न्यूजीलैंड के टीम प्रबंधन के सामने अपनी फिटनेस साबित करने के लिए 15 दिनों का वक्त बाकी है। क्योंकि दो सप्ताह के बाद न्यूजीलैंड आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान करने वाला है।

गैरी स्टीड ने क्या कहा?

केन विलियमसन की चोट के बारे में बात करते हुए कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, “अभी हमें उस टीम का नाम घोषित करने के लिए लगभग दो सप्ताह का समय है। फिलहाल कुछ भी नहीं बदला है, हम उन्हें हर मौका देंगे और इस समय का पूरा उपयोग करेंगे।वह पूरी तरह से रिहैब मोड में है, वह फिर से नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसे देखना बहुत अच्छा है। वह वास्तव में अच्छी प्रगति कर रहा है, लेकिन फिर भी उनके लिए अभी भी बहुत काम करना बाकी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह वहां पहुंचे जहां हमें जरूरत है। उम्मीद है कि वह टीम में होंगे, इसलिए हम उन्हें यह साबित करने के लिए पूरे दो सप्ताह का समय देंगे कि वह कहां है और हमारे लिए यह अभी भी थोड़ा सा क्रिस्टल बॉल-गेजिंग है, वह कहां होगा।”

IPL के दौरान हुए थे चोटिल

आपको बता दे, न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन IPL 2023 के उद्घाटन मैच के दौरान गुजरात टाइटंस की तरफ से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान लगी चोट के चलते हैं, वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी भी नहीं कर पाए थे। जिसके बाद पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह बाहर रहे। IPL 2023 में चोटिल होने के बाद केन विलियमसन ने अप्रैल महीने में स्वदेश लौटकर सर्जरी करवाई थी। इसके बाद वह दोबारा क्रिकेट के मैदान में उतरने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उनके वीडियो भी सामने आए थे जिसमें वह बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए दिखे थे। जिसे देखकर प्रसंशक केन विलियमसन को वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा बनते हुए देखने के लिए बेताब है।

वहीं न्यूजीलैंड की मौजूदा क्रिकेट टीम की बात करें, तो इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम को अपना नया कप्तान बनाया है। यदि केन विलियमसन की वापसी नहीं होती है तो काफी हद तक इस बात की संभावना है कि, टॉम लाथम ही वर्ल्ड कप में कीवी टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा पिछले दो वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन की बात करें तो इस टीम ने उम्मीद से अधिक बेहतर प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड ने साल 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप और 2019 में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि, दुर्भाग्य वश खिताब अभी तक उनकी झोली में नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय