Homeworld cup 2023क्या World Cup 2023 का हिस्सा बन पाएंगे केन विलियमसन ? स्टार...

संबंधित खबरें

क्या World Cup 2023 का हिस्सा बन पाएंगे केन विलियमसन ? स्टार बल्लेबाज ने खुद दी अपडेट

वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब महज 9 दिनों का वक्त बाकी है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। उससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। केन विलियमसन वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मुकाबले के लिए तैयार हो जाएंगे। दरअसल उन्हें IPL 2023 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए फील्डिंग करने के दौरान चोट लगी थी।उस दौरान उनका क्रूसिएट लिगामेंट फट गया था, जिसके चलते वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। स्वदेश लौटने के बाद केन विलियमसन ने अपनी सर्जरी करवाई थी। अब वह रिकवर होकर वापसी को तैयार है।वह नेट्स में लगातार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर केन विलियमसन ने कहा कि, “यह बहुत अच्छा होगा। स्वाभाविक रूप से, आप फिट होकर वापस खेलना चाहेंगे। हम आशा करते हैं कि वर्ल्ड कप से पहले हम पूरी तरीके से फिट हो जाएंगे। लेकिन मैं अभी भी दिन-प्रतिदिन अपनी वापसी को लेकर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। अभी मैं दौड़ने के लिए 100 प्रतिशत तैयार नहीं हूं, लेकिन अच्छी प्रगति कर रहा हूं।”

वहीं केन विलियमसन की वापसी को लेकर हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा कि,”विलियमसन दोबारा कब खेलेंगे इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं है।लेकिन उनकी वापसी से बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।” उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल 2019 में जबरदस्त सेंचुरी लगाई थी। जिसके चलते कीवी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। बताते चलें कि, भले ही केन विलियमसन के फिटनेस पर संदेह है,परंतु उसके बावजूद न्यूजीलैंड टीम ने उनकी अहमियत को समझते हुए उन्हें न सिर्फ अपनी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनाया है, बल्कि उन्हें कप्तानी भी सौंपी है।

वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय