भारतीय क्रिकेट टीम और मुंबई इंडियंस की आन-बान-शान जसप्रीत बुमराह ने एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में एक कोट है, जिसमें लिखा है, “साइलेंस इज समटाइम द बेस्ट आंसर” अब इस स्टोरी ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर जसप्रीत बुमराह ने किस बात को लेकर चुप्पी साध रखी है? क्या मुंबई इंडियंस और जसप्रीत बुमराह के बीच सबकुछ ठीक है? क्या जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या की वापसी से नाराज़ हैं? क्योंकि पहले तो जसप्रीत बुमराह ने यह स्टोरी लगाई और फिर उन्होंने इंस्टाग्राम और एक्स पर मुंबई इंडियंस के अकाउंट को ही अनफॉलो कर दिया। इसके साथ महेंद्र सिंह धोनी को फॉलो करना शुरू कर दिया है।
दरअसल हार्दिक पांडया की मुंबई इंडियंस मे वापसी होने से पहले इस बात को लेकर चर्चा थी कि,जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा के बाद IPL के अगले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान बन सकते हैं। लेकिन हार्दिक पांडया की वापसी ने अब ऐसा होना मुश्किल कर दिया है। क्योंकि हार्दिक पांडया इस वक़्त भारतीय टीम के T-20 फॉर्मेट के कप्तान हैं और IPL में बतौर कप्तान हार्दिक पांड्या ने 2 सीजन गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है।जिसमे से एक सीजन में उन्होंने गुजरात को विजेता बनाया तो वहीं दूसरी बार उपविजेता। वहीं जसप्रीत बुमराह ने वैसे तो कभी IPL में कप्तानी नहीं की है, लेकिन वह टेस्ट और T-20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में हार्दिक पांडया के सामने जसप्रीत बुमराह की दावेदारी बहुत ही कमज़ोर है।
बतौर खिलाड़ी सबकी महत्वकांक्षा होती है कि,कम से कम वह एक बार अपनी टीम का नेतृत्व करे,परन्तु पहले रोहित शर्मा,फिर हार्दिक पांडया उसके बाद सूर्य कुमार यादव जैसे प्रबल दावेदार होने के चलते मुंबई मुंडियंस में रहते हुए बुमराह की बारी आना थोड़ा मुश्किल है,इसलिए इन चर्चाओं को बल मिल रहा है कि,जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस को छोड़ सकते हैं। हालांकि इस बात की संभावना बेहद कम नजर आती है।