Homeफीचर्डक्या World Cup 2023 का हिस्सा बन पाएंगे ईशान किशन ? पूर्व...

संबंधित खबरें

क्या World Cup 2023 का हिस्सा बन पाएंगे ईशान किशन ? पूर्व ओपनर ने टीम मैनेजमेंट से पूछे तीखे सवाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन मैचों के T20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पिछले तीन पारियों में 184 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ अंतिम मुकाबले में 64 गेंदों का सामना करते हुए 77 रन जड़ दिए। बल्कि शुरुआती दोनों मैचों में भी अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे। जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। ईशान किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। वैसे तो एक सलामी बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को इस समय टीम इंडिया में जगह मिलना काफी मुश्किल प्रतीत हो रहा है। परंतु एक वैकल्पिक ओपनर के तौर पर वर्ल्ड कप के लिए ‌वह जरूर एक मजबूत दावेदार बनकर सामने आए हैं।

ईशान किशन को अब वर्ल्ड कप का हिस्सा बनाने के लिए पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी मांग कर दी है। उनका कहना है कि ईशान किशन ने अपने बल्ले से दावेदारी ठोक दी है ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें वर्ल्ड कप 2023 में जगह मिलता है या फिर नहीं।

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि, “मेरी राय में प्लेयर ऑफ द सीरीज ईशान किशन हैं। इसे ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर के बीच साझा किया जा सकता था। लेकिन मैंने ईशान किशन को आगे रखा है, क्योंकि पहले दो मैचों में पिच कठिन थीं।अगर आप इसे देखें तो विश्व कप के मद्देनजर, आपका तीसरा सलामी बल्लेबाज और दूसरा विकेटकीपर तैयार है।”आकाश चोपड़ा ने बातचीत को और आगे बढ़ाते हुए कहा कि “अच्छी बात यह है कि उन्होंने रन बनाए हैं। ये रन बेहद महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये इंटरनेशनल रन हैं, लेकिन अगर हम विश्व कप के नजरिए से देखें तो क्या ये रन उन्हें उसी स्थान पर बल्लेबाजी करने में मदद कर सकते हैं? यह बड़ी बात है प्रश्न का उत्तर टीम को देना होगा।”

इस दौरान आकाश चोपड़ा ने इस बात पर भी जोर दिया कि, यदि ईशान किशन का चयन वर्ल्ड कप 2023 के लिए होता है तो उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका नहीं मिलेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि शुभमन गिल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए विराट कोहली आएंगे। परंतु इसका डिसएडवांटेज होगा कि तीन नंबर तक आपके पास बाएं हाथ का एक भी बल्लेबाज नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय