भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। वह वर्ल्डकप 2023 के दौरान लगी चोट के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से पिछले 2 महीने से दूर है। ऐसे में यह माना जा रहा था कि, वह अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं। परंतु अब इसकी उम्मीद लगभग समाप्त हो गई है। हार्दिक पांड्या आगामी 11 से 17 जनवरी के बीच खेले जाने वाले भारत-अफगानिस्तान सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके अलावा IPL 2024 में भी उनकी सहभागिता को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है।
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएंगे, परंतु वह IPL 2024 से पहले फिट हो जाएंगे।”
आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए पिछले दिनों यह खबर आई थी कि, हार्दिक पांड्या IPL 2024 में वापसी नहीं कर पाएंगे। इसे उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा था। परंतु अब उनके लिए राहत भरी खबर है। मतलब हार्दिक पांड्या ही आगामी IPL सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करने वाले हैं। गौरतलब है कि, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप 2023 के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए फॉलो थ्रू में गेंद पकड़ते समय पैर मुड़ने के कारण चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह बचे हुए शेष मुकाबले नहीं खेल पाए थे।
हार्दिक पांड्या के अफगानिस्तान VS भारत, टी-20 सीरीज से बाहर होने के बाद कौन भारतीय टीम की कप्तानी करेगा, इसको लेकर संशय बना हुआ है? हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ T20 मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी की है। परंतु इस समय वह भी चोटिल है। और आगामी सीरीज मिस कर सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि, T20 की कमान किसके हाथ में सौंपी जाती है। T20 का कप्तान बनने की रेस में केएल राहुल फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं।