पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI को एक प्रस्ताव भेजा है। PCB द्वारा भेजा गया यह प्रस्ताव भारत और पाकिस्तान के बीच सालाना द्विपक्षीय आयोजित करने के संदर्भ में है। सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने खुद इस बात पर मुहर लगाई। जका अशरफ ने कहा कि,’मैंने BCCI के सामने एशेज की तरह ही गांधी-जिन्ना ट्रॉफी आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है।इस सीरीज के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें बारी-बारी से एक-दूसरे देश का दौरा कर सकती हैं।’
आपको बता दें,भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2012-13 के बाद से कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों टीमों को द्विपक्षीय सीरीज खेले हुए 10 वर्षों का वक्त बीत चुका है। पिछले 10 सालों से भारत और पाकिस्तान की टीमें केवल वर्ल्ड कप, चैंपियन ट्रॉफी और एशिया कप समेत ICC के ही टूर्नामेंट में एक दूसरे का सामना करती हुई नजर आती हैं। यही कारण है कि, दो चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान ICC के इवेंट में जब आपस में टकराते हैं, तो प्रशंसकों के लिए इसका अलग तरीके का क्रेज होता है।
यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की तरफ से ICC टूर्नामेंट के इतर भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए प्रस्ताव आया है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने BCCI के सामने भारत-पाकिस्तान के द्विपक्षीय सीरीज का प्रस्ताव रखा था। उस दौरान PCB ने भारत-पाकिस्तान के मुकाबले के किसी तीसरे देश में आयोजित करने का विकल्प भी दिया था। परंतु फिर भी यह BCCI ने स्वीकार नहीं किया। फिलहाल इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते थोड़े से बेहतर होते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि, BCCI इस बार कैसा रुख अपनाती है।
फिलहाल पाकिस्तान की टीम भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंची है। जहां पिछले दिनों उसका जोरदार स्वागत किया गया। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत आगामी 14 अक्टूबर को होने वाली है।यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।