वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। जिसका पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदारों की बात करें तो इसमें मेजबान भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और गत चैंपियन इंग्लैंड रेस में सबसे आगे हैं। क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड ने साल 2019 में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया था। उस दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। स्टोक्स इस समय इंग्लैंड टेस्ट टीम की अगुवाई कर रहे हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
बेन स्टोक्स को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर वह एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं? इस प्रकरण को लेकर बेन स्टोक्स ने अपना जवाब दे दिया है। उनका कहना है कि वह, टेस्ट और टी20 क्रिकेट ही खेलने वाले हैं। दोबारा वनडे क्रिकेट में वापसी को लेकर कर उनका अभी कोई इरादा नही है।
वनडे क्रिकेट में वापसी को लेकर क्या बोले स्टोक्स?
एशेज श्रृंखला 2023 में पांचवें मुकाबले से पहले पत्रकारों से बातचीत में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि, “जहां तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सवाल है, तो मैं वनडे क्रिकेट से रिटायर हो चुका हूं, इस खेल के बाद मैं लंबी छुट्टियों पर जा रहा हूं। जहां तक मैं सोच रहा हूं यही होने वाला है।”अगला एशेज सीरीज 2025-26 समर में खेली जाएगी। बेन स्टोक्स को उम्मीद है कि वह तब तक अपने घुटनों की समस्या से उबर जाएंगे। वह अगले एशेज सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के बारे में विचार कर रहे हैं।
बेन स्टोक्स ने आगे कहा कि, “यह सीरीज स्पष्ट रूप से हम लोगों के लिए काफी अच्छी रही है। आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि हम जीत के कितने करीब थे। यह चीज आपको यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि जब हम आस्ट्रेलिया जाएंगे तो हमारे पास पिछले कुछ समय की तुलना में बेहतर मौका होगा। उम्मीद है कि 2025 में आस्ट्रेलिया जाना अच्छा रहेगा। यह कहना अच्छा होगा कि हमने इसे 2 बार जीता है।”