वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब महज 50 दिनों का वक्त बाकी है। उससे पहले गत चैंपियन इंग्लैंड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स एक बार फिर से वनडे क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेन स्टोक्स अपने हम वतन खिलाड़ी मोईन अली की तरह रुख अपनाने वाले हैं। मोईन अली ने एशेज श्रृंखला 2023 से पहले टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी की थी। मोईन अली को ऐसा इसलिए करना पड़ा था क्योंकि एशेज के दौरान इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक अनुभवी स्पिनर की दरकार थी। जिसकी भरपाई करने के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकलम ने मोईन अली से उनका टेस्ट सन्यास वापस लेने की अपील की थी। कुछ उसी तर्ज पर वर्ल्ड कप के लिए बेन स्टोक्स की वापसी होने वाली है।
घुटने की समस्या से जूझ रहे बेन स्टोक्स
साल 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के हीरो रहे मौजूदा इंग्लिश टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान बेन पिछले कुछ समय से घुटने की समस्या से जूझ रहे हैं।द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेन स्टोक्स अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने का प्लान बना चुके हैं। हालांकि वर्ल्ड कप खेलने से उन्हें बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। क्योंकि वह एशेज 2024 में इंग्लिश टीम की अगवाई करते हुए भी नजर आएंगे। चोटिल होते हुए वर्कलोड बढ़ने के चलते उन्हें IPL 2024 भी मिस करना पड़ सकता है।
वनडे क्रिकेट में वापसी को लेकर बेन स्टोक्स का बयान
बेन स्टोक्स ने जुलाई में संवाददाताओं से कहा था कि ”मैं सेवानिवृत्त हो गया हूं, कुछ ऐसा है जिसे मैं ठीक करना चाहता हूं। एशेज और भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज बीच यह इस बारे में गंभीर गहन बातचीत करने का एक अच्छा समय है कि मैं संभावित रूप से क्या कर सकता हूं, जहां मैं अपने घुटने की चिंता किए बिना गेंदबाजी कर सकता हूं। “
बताते चलें कि, बेन स्टोक्स ने साल 2022 में टीम के लिए अपना 100% नहीं दे पाने की बात कहकर वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। परंतु अब वह एक बार फिर से वापसी करने के कगार पर हैं। बेन स्टोक्स का प्रदर्शन वनडे क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है। संन्यास लेने से पहले बेन स्टोक्स ने इंग्लिश टीम के लिए कुल 105 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें बतौर बल्लेबाज उन्होंने 3 शतक और 21 अर्धशतक की बदौलत 2924 रन बनाए हैं। वही एक गेंदबाज के रूप में उन्होंने 74 विकेट अपने नाम किया है। ऐसे में वर्ल्ड कप के दौरान वह इंग्लैंड के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।



