सोमवार देर रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए BCCI ने अपने स्क्वॉड की घोषणा की। एशिया कप 2023 के ठीक बाद और वर्ल्ड कप से ठीक पहले खेले जाने वाले इस सीरीज में आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इसके अलावा रोहित, विराट, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को दो शुरुआती मैचों के लिए आराम दे दिया गया है। रोहित की अनुपस्थिति में केएल राहुल को टीम की कमान सौंप गई है। इन सबके बीच सबसे चौंकाने वाली बात यह रही की विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है। जिसको लेकर फैंस भड़क उठे हैं।
दरअसल संजू सैमसन को हाल ही में खेले गए एशिया कप 2023 के लिए बतौर बैकअप विकेटकीपर 15 सदस्यीय स्क्वॉड के साथ रखा गया था। उस दौरान यह लगा था कि ईशान किशन और केएल राहुल के रूप में बेहतर विकल्प होने के चलते वह टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं।परंतु ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ढेर सारे फेरबदल के बाद ऋतुराज गायकवाड, वाशिंगटन सुंदर और आर अश्विन को तो टीम में जगह मिल गई। परंतु संजू सैमसन एक बार फिर से जगह बनाने से चूक गए। संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं दिए जाने पर उनके प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा है।
दरअसल संजू सैमसन का चयन पिछले कुछ समय से भारत की वनडे टीम में किसी भी मिडिल आर्डर बल्लेबाज के चोटिल होने के बाद लगातार किया जा रहा था। वनडे क्रिकेट में उन्हें जितने मौके मिले हैं, उन्होंने उसे भुनाने की भी अच्छी कोशिश की है। कुछ समय तक संजू सैमसन को श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर उनके विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा था। परंतु वर्ल्ड कप से पहले संजू सैमसन की जगह ऋतुराज गायकवाड और तिलक वर्मा को अधिक तवज्जो दिया जाना, लोगों के समझ के बाहर है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ के आंकड़ों की बात करें तो उसमें भी संजू सैमसन अव्वल हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने अभी तक वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए महज दो वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 13.5 की औसत से 27 रन बनाएं हैं। वही संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं। इस तरीके से आप देख सकते हैं कि वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन ऋतुराज गायकवाड से अधिक अनुभव भी हैं। और उनके आंकड़े भी उनसे बेहतर हैं। वहीं तिलक वर्मा की बात करें, तो उन्होंने अभी तक केवल एक वनडे मुकाबला खेला है जिसमें वह मात्र 5 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।