मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर मैदान के चारों तरफ शॉट्स लगाने की अद्भुत कला में माहिर एबी डिविलियर्स ने साल 2018 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके अलावा उन्होंने 2021 में अपना आखिरी मैच खेलकर IPL से भी संन्यास लेते हुए सभी को चौंका दिया था। एबी डिविलियर्स ने जब क्रिकेट को छोड़ा था तो उस दौरान वह अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। जिसे देख कर किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि एबी डिविलियर्स इतना जल्दी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, क्योंकि वह निरंतर अच्छी लय में थे और अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने सन्यास लेने के पीछे के कारण और क्या वह दोबारा वापसी कर सकते हैं? इस पर अपनी राय रखी है।
एबी डिविलियर्स ने जियोसिनेमा पर बातचीत करते हुए कहा कि, “मैं और क्रिकेट खेल सकता था लेकिन ड्राइव बाकी रह गई थी। यह हमेशा बेस्ट होने के बारे में है। अगर मैं वापसी करता हूं तो सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता हूं। मैं विराट कोहली और सूर्या से कंपटीशन करना चाहता हूं।” एबी डिविलियर्स ने सन्यास के फैसले पर बात करते हुए आगे कहा कि, “उस दौरान मुझे लगा कि जैसे मेरे अंदर कि वह आग बुझ गई है, और मैं क्या कर रहा हूं? इसलिए यह मुश्किल था। मैं अभी यहां (IPL) और वहां(International cricket) अपनी सुपर पारी खेल सकता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता, क्योंकि मैं सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता हूं।”
एबी डिविलियर्स का क्रिकेट करियर
39 वर्षीय एबी डिविलियर्स की बात करें तो अपने समय में उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती रही है। उन्होंने करीब अपने 14 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के दौरान अपनी टीम के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमशः 8765 रन,9577 रन और 1672 रन बनाए हैं। एबी डिविलियर्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में 22 शतक तथा वनडे में 25 शतक हैं। इसके अलावा डिविलियर्स ने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 109 अर्धशतक लगाए हैं।
एबी डिविलियर्स के IPL करियर की बात करें तो उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कुल मिलाकर 184 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 39.71 की औसत और 151.69 की स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं।