कार एक्सीडेंट में चोटिल हुए भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर मैक्स अस्पताल से एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जो ऋषभ पंत के प्रशंसकों के लिए राहत देने वाली है। मीडिया से बातचीत में मैक्स अस्पताल के डाक्टर आशीष याग्निक ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है। उन्होंने कहा कि “ऋषभ पंत अभी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। चिकित्सकों की पूरी टीम उनकी देखभाल में जुटी है। जांच पड़ताल के बाद ही चोट की गंभीरता के बारे में हम कोई जानकारी दे पाएंगे। परंतु अभी उनकी हालत बिल्कुल स्थिर है। चिंता करने की कोई बात नहीं है।”
इसके अलावा डॉ आशीष याग्निक ने कहा कि “डाक्टरों की टीम ऋषभ पंत से बातचीत कर रही है और उन्हें शरीर के जिस भी भाग में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उसकी तत्काल प्रभाव से जांच पड़ताल की जा रही है। आर्थोपेडिक और प्लास्टिक सर्जन की टीम उनका देखभाल कर रही हैं।
क्या मैक्स अस्पताल से रेफर होंगे ऋषभ
मैक्स अस्पताल से रेफर कर किसी अन्य अस्पताल में इलाज कराने के सवाल पर डॉक्टर याग्निक ने कहा कि, अभी फिलहाल ऐसी कोई जरूरत महसूस नहीं हो रही है। डॉक्टरों की पूरी टीम उनका जांच पड़ताल कर लेगी अगर जरूरत महसूस होता है तो किया जाएगा। ऋषभ पंत के शरीर का पूरी तरीके से इवैल्यूएशन होने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगेगा।
आज सुबह ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौटते समय एक बड़ी कार दुर्घटना का शिकार हुए हैं। ऋषभ पंत के साथ यह हादसा हम्मादपुर झाल के पास हुआ जहां उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। जिसके बाद मैक्स अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा है।आपको बता दें अभी हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 जनवरी से होने वाले तीन टी-20 और तीन वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सफेद बाल क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। लेकिन बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत ने भारतीय टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन किया था।