करीब एक महीने के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम कल(बुधवार) से अपने वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत करेगी। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20 मुकाबले खेलने हैं। जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से 16 जुलाई के दौरान डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा।यह मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे शुरू होगा।इस सीरीज के लिए किसी भी सीनियर खिलाड़ी को आराम नहीं दिया गया है, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास पहले मैच में ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का खास मौका है। इसके अलावा विराट कोहली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इसमें से कई रिकार्ड पूर्व दिग्गज जैक कलिस, राहुल द्रविड़ और डॉन ब्रैडमैन से जुड़ा है। जिसे विराट ब्रेक कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट और वनडे टीम में जगह दी गई है। ऐसे मे वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले जैक कैलिस का रिकॉर्ड चकनाचूर कर सकते हैं। पूर्व दिग्गज जैक कैलिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 4120 रन बनाए हैं। जबकि विराट के बल्ले से कैरेबियाई टीम के खिलाफ अभी तक 3653 रन निकले हैं। अगर विराट कोहली मौजूदा टेस्ट और वनडे सीरीज में कुल मिलाकर 467 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह जैक कैलिस को पीछे छोड़ देंगे। क्योंकि विराट कोहली अभी हाल ही में संपन्न हुए इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार फॉर्म में दिखे थे। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना इतना कठिन काम नहीं है।
वेस्टइंडीज की धरती पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड
इस सीरीज में कैरेबियाई धरती पर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं।
विराट ने कैरेबियाई सरजमीं पर अब तक 50.65 की औसत से 1,365 रन बनाए हैं। वह वेस्टइंडीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अपने हमवतन खिलाड़ी और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से महज 473 रन पीछे हैं। द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 1,838 रन बनाए हैं। जिन्हें विराट इस दौरे पर पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे।
डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका
विराट के पास टेस्ट क्रिकेट में डॉन ब्रैडमैन के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने का खास मौका है।अगर विराट कोहली इस टेस्ट मैच में एक भी शतक लगा देते हैं। तो उनके शतकों की संख्या 29 हो जाएगी और वह इस ऑस्ट्रेलियाई महान खिलाड़ी की बराबरी कर लेंगे।इसके अलावा विराट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 10वें स्थान पर पहुंच जाएंगे। विराट कोहली ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 28, वनडे में कुल 46 तथा टी20 इंटरनेशनल में एक शतक जड़ा है।