Homeफीचर्डWI दौरा : पहले ही टेस्ट में इस युवा खिलाड़ी को मिलेगा...

संबंधित खबरें

WI दौरा : पहले ही टेस्ट में इस युवा खिलाड़ी को मिलेगा डेब्यू का मौका, उपकप्तान ने दिए संकेत

वेस्टइंडीज दौरे का आगाज बुधवार यानी कल से होने जा रहा है।वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 T20 मुकाबले खेलने हैं। जिसका पहला मुकाबला 12 जुलाई से 16 जुलाई के दौरान डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा।यह मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जहां टीम इंडिया की अगुवाई का जिम्मा रोहित शर्मा को सौंपा गया है।वहीं अजिंक्य रहाणे उपकप्तान बनाए गए हैं। अजिंक्य रहाणे ने मैच से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में बताया है कि भले ही भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट की एक मजबूत टीम रही है। परंतु इसके बावजूद वह वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं लेने वाले हैं। इसके अलावा उन्होंने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के टेस्ट डेब्यू को लेकर भी बड़े संकेत दिए हैं।

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच से पूर्व आयोजित होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “हमने इस टेस्ट सीरीज के लिए अच्छी तैयारी की है।अच्छा अभ्यास मैच खेला है। एक टीम के रूप में वेस्टइंडीज का हम सम्मान करते हैं। वे हल्के में लेने वालों में से नहीं हैं। क्योंकि वेस्टइंडीज ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है, विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में, हम अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं, हम अपने गेमप्लान और ताकत का समर्थन करते हुए क्रिकेट खेलने को तैयार हैं।”

यशस्वी जायसवाल को अंतिम एकादश में मौके का आसार

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान युवा सनसनी यशस्वी जायसवाल को लेकर किए गए सवाल के जवाब में टीम इंडिया के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि,”मैं यशस्वी जायसवाल से काफी खुश हूं, उन्होंने IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए ढेर सारे रन बनाए हैं। वह काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और जिस तरीके से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर अच्छा लगता है। मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि वह अपने आप को अभिव्यक्त करने की कोशिश करें। वह स्वतंत्रता के साथ क्रिकेट को खेलने का प्रयास करें, वह बिल्कुल ऐसा न सोचे कि वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं।”

अजिंक्य रहाणे के इस बयान से स्पष्ट हो रहा है कि यशस्वी जायसवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। यदि उन्हें खेलने का अवसर मिलता है तो शायद वह भारतीय टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय