भारतीय टीम 12 जुलाई को अपने वेस्टइंडीज दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। 12 से 16 जुलाई के बीच चलने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने अपने 13 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस टेस्ट मैच के लिए क्रैग ब्रेथवेट को कैरेबियाई टीम की कप्तानी सौंपी गई है। जबकि जर्मेन ब्लैकवुड को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा इस स्क्वॉड में जो सबसे खास बात देखी जा रही है, वह यह है कि,6 फीट, 2 इंच और 143 किलोग्राम के विशाल ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल की करीब दो साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर, 2021 में खेला था।
ऑलराउंडर कॉर्नवाल की बात करें तो वह आक्रामक बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी ऑफ स्पिन से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने का माद्दा रखते हैं। उनके पास भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव है। क्योंकि जब आखिरी बार वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी तब भी रहकीम कॉर्नवाल कैरेबियन टीम का हिस्सा थे।
दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी किया शामिल
भारत के खिलाफ चुनी गई टीम में वेस्टइंडीज ने दो नए चेहरों को मौका दिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज किर्क मैकेंजी को पहली बार कैरेबियन टीम का हिस्सा बनाया गया है। जबकि एलिक अथानाज दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं।टीम का ऐलान करते हुए वेस्टइंडीज टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा कि, बांग्लादेश ‘ए’ के खिलाफ टीम दौरे पर मैकेंजी और अथानाज की बल्लेबाज़ी स्किल से वह बहुत प्रभावित हुए थे।इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने अच्छा स्कोर बनाए और काफी जिम्मेदारी के साथ क्रिकेट खेला। हमारा मानना है कि वे एक अवसर के हकदार थे।
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप कप्तान), एलिक अथानाज़, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन।