Homeफीचर्डहेडिंग्ले के प्रवेश द्वार पर ब्रेंडन मैकलम को सुरक्षा गार्ड ने क्यों...

संबंधित खबरें

हेडिंग्ले के प्रवेश द्वार पर ब्रेंडन मैकलम को सुरक्षा गार्ड ने क्यों रोका? वजह जान आप भी हो जाएंगे हैरान

हेडिंग्ले लीड्स में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक कंगारू टीम 142 रनों की लीड ले चुकी है। इस मैच के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। हेड कोच ब्रेंडन मैकलम को उस समय बाधा का सामना करना पड़ा जब गुरुवार के दिन वह स्टेडियम में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को एक पास गुम होने की वजह से मैकलम और सुरक्षा गार्ड में कुछ देर के लिए असहमति हो गई थी। दरअसल इंग्लैंड का वह सुरक्षा गार्ड मैकलम और उनके साथी को कुछ समय तक नहीं पहचान सका। जिसके परिणामस्वरूप, उन्हें सुरक्षाकर्मी ने प्रवेश से वंचित कर दिया गया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जा रहा मैच

दरअसल जस्ट स्टॉप ऑयल के प्रदर्शनकारियों के कारण हेडिंग्ले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एशेज का तीसरा मुकाबला संपन्न कराया जा रहा है।हेडिंग्ले में एशेज टेस्ट के पहले दिन दो व्यक्तियों को हिरासत में लेने और जांच करने के बाद प्रवेश करने से रोक दिया गया था। इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि उन दोनों ने जैकेट के नीचे जस्ट स्टॉप ऑयल टी-शर्ट पहन रखी थी, और एक संदिग्ध बैग अपने साथ ले जा रहे थे। जिस कारण सुरक्षाकर्मियों की चिंता बढ़ चुकी थी और उन्होंने अपनी निगरानी बढ़ा दी थी। ब्रैंडन मैकलम के साथ सुबह 10 बजे, ये घटनाएं गेट E के पास हुईं। जिसके चलते उन्हें असुविधा हुई।

बताते चलें कि, पिछले टेस्ट मैच के दौरान आपको याद होगा कि दो प्रदर्शनकारी लार्ड्स के मैदान पर घुस आए थे। वह मैदान को खराब करने के लिए एक नारंगी पाउडर डालने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद वह नजारा देखने को मिला था जिसमें इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टो अपने कंधे पर उठाकर एक प्रदर्शनकारी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा रहे थे।

मैच का हाल

एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की बात करें, तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में मिशेल मार्श के 118 रनों की बदौलत 263 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कप्तान बेन स्टोक्स के 80 रन बनाने के बावजूद इंग्लैंड की पहली पारी 237 रनों पर सिमट गई। जबकि दूसरी पारी में आस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। वह इस समय मेजबान टीम से 142 रन आगे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय