भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रंगारंग आगाज हो चुका है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अभी तक खेले गए तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से, तथा तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया है। जिसके बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। भारतीय टीम रोहित शर्मा के अगुवाई में भले ही अभी तक इस टूर्नामेंट में अजेय रही है। परंतु उसके प्लेइंग इलेवन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
दरअसल वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 में जगह बनाने से चूक जा रहे हैं। या दूसरे शब्दों में कहें तो इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर प्रशंसकों में नाराजगी है। प्रशंसक सोशल मीडिया पर अपने फेवरेट खिलाड़ियों के समर्थन में लगातार आवाज उठा रहे हैं।
#AskStar India will lift this world cup I don’t think any team could even compete with India especially in Indian pitches? Is their any team who can give fight according to you?also one thing will Surya Kumar yadav get a chance to play?I want to see him in playing 11
— DEEP SWAMI (@DEEPSWAMI13) October 16, 2023
Indian team is well settled now but still feel that in place of Shardul Thakur either one more batter, Surya Kumar Yadav or a spinner Ashwin to be included. This will give more balance to the team.
— Rajesh Ranjan (@RajeshRanjan38) October 16, 2023
गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने चेन्नई की परिस्थितियों को देखते हुए आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। इसके बाद पिछले दो मुकाबले में बैटिंग में डेप्थ लाने के लिए शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा रही है। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 6 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें शार्दुल ने 31 रन खर्च करते हुए एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने केवल दो ओवर की गेंदबाजी की। जबकि टॉप ऑर्डर के अच्छे प्रदर्शन के चलते उनके बैटिंग का नंबर नहीं आया था।
इसको लेकर कई फैंस का कहना है कि, यदि कोई ऑलराउंडर के नाम पर केवल दो ओवर के गेंदबाजी कर रहा है, तो उससे बेहतर है कि उसकी जगह पर किसी कंप्लीट गेंदबाज(मो.शमी) या बल्लेबाज(सूर्य कुमार यादव/ईशान किशन) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए।
As defending Champions England lost with Afghanistan
— Vamshi (@vamshibejugam) October 15, 2023
my sincere request to @RDravid19@ImRo45 My AnalysisWe Required 1 more Batsman like Surya Kumar Yadav we Want to world cup 2023
as earler match with PAK we Shardul bowled 2 overs,if we Want to world cup , we require 1 Batsman
फिलहाल भारत अपने अगले मुकाबले में 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश का सामना करने वाला है। जो इस टूर्नामेंट में भारत का चौथा मैच होगा। जब इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा होगी तो यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में सूर्यकुमार यादव या मोहम्मद शमी में से किसी को खेलने का मौका मिलता है या फिर नहीं?
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक इन भारतीय खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मिली जगह:-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
इन्हें नहीं मिली प्लेइंग इलेवन में जगह:- सूर्यकुमार यादव,मोहम्मद शमी।