भारतीय टीम ने साल 2013 में पिछली बार चैंपियन ट्रॉफी जीतकर ICC के खिताब पर कब्जा जमाया था। उसके बाद से टीम इंडिया द्विपक्षीय सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आती है। परंतु सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचने के बावजूद भी उसे ICC की कोई ट्राफी अभी तक हाथ नहीं लगी है। हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय टीम ICC ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब थी। परंतु अंत में वह इसे नहीं भुना सके। ऐसा सिर्फ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ नहीं हो रहा बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी ICC का खिताब नहीं जीत पा रही है।
ICC ट्रॉफी को लेकर पड़े इस सूखे पर टीम इंडिया की पूर्व महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा ने अपनी राय रखी है। अंजुम चोपड़ा ने बताया है कि आखिर पिछले कुछ सालों से ICC ट्रॉफी जीतने के लिहाज से भारत की झोली खाली क्यों है?
अंजुम चोपड़ा ने बताए दो प्रमुख कारण
News18 से बात करते हुए अंजुम चोपड़ा ने भारतीय टीम के लिए ICC ट्रॉफी जीतने की राह में पड़ रहे रोड़े को लेकर बातचीत करते हुए कहा दो वाजिब कारण बताएं। पहला तो उनका मानना है कि,भारतीय गेंदबाज अहम मुकाबलों में समय से विकेट चटकाने में असफल रहते हैं। जबकि दूसरे नंबर पर उन्होंने बल्लेबाजों को कटघरे में खड़ा किया है। बल्लेबाजों को नसीहत देते हुए अंजुम चोपड़ा ने कहा कि, “महत्वपूर्ण मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों के इरादे में कमी और अनियमितता दिखती है।”
अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा कि,”‘एक टीम के तौर पर हम कहां हैं, लड़खड़ा रहे हैं, टेस्ट मैचों में काफी निरंतरता है बेशक बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। हम T20 वर्ल्ड कप और WTC में जरूरी सफलता हासिल नहीं कर पाए। हमें भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम में बहुत कुछ सही करने की जरूरत है। ताकि हम जल्द से जल्द ICC ट्रॉफी जीतने की आदत डाल सकें।”