दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहुंची टीम इंडिया T20 और वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट श्रृंखला में अपनी धाक जमाने के लिए तैयार है। भारतीय टीम आज दोपहर 1:30 बजे से बॉक्सिंग डे टेस्ट में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। इस बार भारत के सामने एक सुनहरा मौका है, क्योंकि भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है। दक्षिण अफ्रीका की ऊछाल भरी पिचों पर टेस्ट मैच खेलना टीम इंडिया के लिए हमेशा से चुनौती पूर्ण रहा है।
यही कारण है कि, भारत का कोई भी कप्तान अभी तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा नहीं कर पाया है। वैसे तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में, इंग्लैंड को इंग्लैंड में और न्यूजीलैंड को न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज हराने में सफल रही है। परंतु दक्षिण अफ्रीका में न जीत पाने का कोई न कोई ऐसा कारण जरूर रहा होगा, जिसके चलते टीम इंडिया अभी तक इससे वंचित है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ ने उन कारणों पर प्रकाश डाला है,जिसके चलते भारत आज तक दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज(उसकी सरजमीं पर) में नहीं हरा सका।
संजय बांगड़ का मानना है कि, भारत का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज न जीत पाना उनकी क्रिकेट क्षमता के चलते नही है, बल्कि भारतीय टीम ने कभी भी दक्षिण अफ्रीका में फुल लेंथ सीरीज नहीं खेली है,जिसके चलते वह वहां की परिस्थितियों से परिचित नहीं हो पाते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान संजय बांगड़ ने कहा कि, “भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, क्योंकि वे 2 या 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हैं। अगर उन्हें 4 या 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने को मिले, तो इसका असर उनके प्रदर्शन पर दिखेगा।”
बताते चलें की टीम इंडिया इस बार भी केवल दो टेस्ट मैच खेलने वाली है, इसका पहला मैच आज से शुरू हो रहा है। जबकि दूसरा मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाएगा। हालांकि इस बार ऐसी उम्मीद है कि, रोहित की सेना इतिहास रचेगी।