सरफ़राज़ खान 97 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं? सरफ़राज़ का राज़..जर्सी नंबर 97 का असली सच सामने आया..9+7 के रहस्य ने सबको हिलाया..पूरे क्रिकेट जगत को सजदे में झुकाया।
अब जैसा कि..पूरी क्रिकेट जगत को पता है कि..सरफ़राज़ खान ने 3-4 साल की कड़ी महनत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया और पहले मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगा कर वह स्टार बन गए और उन्होंने पूरे क्रिकेट जगत को यह बता दिया कि..सरफ़राज़ क्रिकेट की दुनिया पर राज करने आया है। अब अगर आपने सरफ़राज़ खान का डेब्यू मैच देखा होगा तो आपको पता होगा कि..उन्होंने अपने डेब्यू में जर्सी नंबर 97 पहना था..लेकिन क्या आप जानते हैं कि..सरफ़राज़ खान 97 नंबर की ही जर्सी आखिर क्यों पहनी? क्या आप जानते हैं कि..इसके पीछे का राज़..इस जर्सी नंबर में ऐसा ख़ास क्या है? क्या आप जानते हैं कि..सरफ़राज़ खान की जर्सी नंबर 97 में उनके पिता का पूरा नाम समाया हुआ है?
जी हाँ, अगर आप सरफ़राज़ खान की जर्सी नंबर 97 यानी कि 9 और 7 को हिंदी में अलग-अलग पढेंगे तो यह आएगा नौ..सात..और सरफ़राज़ खान के पिता का नाम क्या है? नौशाद..जी हाँ इसी लिए सरफ़राज़ खान ने अपने डेब्यू पर 97 नंबर की जर्सी पहनी..इसी लिए सरफ़राज़ खान जर्सी नंबर 97 पहनते हैं।
यह कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं है..दरअसल इस बात का खुलासा खुद सरफ़राज़ खान के पिता नौशाद खान ने किया..एक इंटरव्यू में नौशाद खान ने बताया कि, “हिंदी में 9 और 7 को कहते हैं नौ और सात। इसे साथ में लिख सकते हैं (नौ सात)। मेरा नाम नौशाद (नौ शाद) है, यह काफी मिलता जुलता है। इसलिए सरफराज ने मुझे सम्मान देने के लिए इस खास जर्सी नंबर को चुना है।”
इसके अलावा नौशाद खान ने यह भी बताया कि..सिर्फ सरफराज ही नहीं, उनके छोटे बेटे मुशीर खान का जर्सी नंबर भी अंडर 19 लेवल पर 97 है।
नौशाद खान का सरफ़राज़ खान के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर करना..और..सरफ़राज़ खान का अपनी जर्सी पर एक तरीके से अपने पिता का नाम रखना..एक तरीके से अपनी जर्सी के माध्यम से उनके टीम इंडिया की तरफ से खेलने के सपने को पूरा करना..Salute है..नौशाद खान और सरफ़राज़ खान को..!!
आप क्या कहना चाहेंगे..नौशाद खान और सरफ़राज़ खान की इस खूबसूरत, प्यार और सम्मान से भरी हुई कहानी के बारें में..कमेंट में हमें बताएं।