भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर बेधड़क बातचीत करने के लिए जाने जाते हैं, वह जब किसी भी प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट को लेकर अपनी बात रखते हैं, तो खुलकर बोलते हैं,उसका परिणाम कैसा भी रहे,वे इसकी चिंता नही करते हैं। यही कारण है कि, उनके अधिकतर बयान विवादों की श्रेणी में आ जाते हैं। जिसके चलते मीडिया के जरिए सुर्खिंया बन जाती हैं। गौतम गंभीर ने साल 2011 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
उस वर्ल्डकप को लेकर भी गौतम गंभीर कई बार ऐसा कह चुके हैं कि, टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप सिर्फ धोनी के आखिरी छक्के से नहीं जीता था। बल्कि सचिन तेंदुलकर,जहीर खान और युवराज सिंह जैसे तमाम दिग्गजों का योगदान था। गौतम गंभीर वर्ल्ड कप के लिए किसी एक खिलाड़ी विशेष को क्रेडिट देने से खफा हो जाते हैं। गौतम गंभीर ने अभी हाल ही में कंमेंट्री के दौरान यह कहा था कि, मेरी नजर में 49 और 50 रनों की पारी में कोई फर्क नहीं है।
उनके इस बयान को उनकी पुरानी नाराजगी से जोड़कर देखा जाने लगा। इन सब के बीच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शुक्रवार को अपने क्रिकेट फैंस के सवालों का जवाब देने की कोशिश की है। क्रिकेट फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे हैं, जिसमें से सत्य प्रकाश नामक एक X यूजर के द्वारा पूछा गया सवाल प्रासंगिक था, जिसका जवाब गौतम गंभीर ने खूबसूरती के साथ दिया है।
सत्य प्रकाश ने X पर गौतम गंभीर से पूछा कि, “आप हमेशा विवादित बयान क्यों देते हो?”
इस सवाल का जवाब देते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि, “मैं जो महसूस करता हूँ वही बोलता हूं। आपको सोचना चाहिए कि, विवादों से किसको फ़ायदा होता है!”
I say what I feel. You should think who benefits from the controversies! https://t.co/Y1PFn2dzsM
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 29, 2023
आपको बता दें, गौतम गंभीर IPL 2024 के लिए एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स में लौट आए हैं। वह इस बार बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि बतौर मेंटर अपनी भूमिका निभाएंगे। इससे पहले वह LSG के मेंटर हुआ करते थे। उम्मीद है कि, इस बार उनके मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स खिताब पर कब्जा जमाने में सफल रहेगी।