आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सबसे पहले हार्दिक को गुजरात से MI में बुलाया फिर सभी क्रिकेट प्रशंसको को हैरत में डालते हुए अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा कर हार्दिक को अपने टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया। MI के इस फैसले से सभी रोहित के प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी काफी आहत हुए क्यूंकि रोहित के मर्जी के खिलाफ MI ने इतना बड़ा फैसला लिया। अभी तक इस फैसले पर MI टीम मैनेजमेंट से किसी ने भी इस फैसले का बीच बचाव नहीं किया था और कल जाकर MI कोच ने मार्क बाउचर ने एक पॉडकास्ट में इस फैसले की असली वजह बताई।
मुंबई इंडियंस के हेड कोच का बयान
मुंबई इंडियंस को फैंस द्वारा ट्रोल करने पर अपनी टीम का बचाव में हेड कोच मार्क बाउचर ने स्मैश स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर एक बयान में कहा, “मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से एक क्रिकेट डिसीजन था। हमने हार्दिक को एक खिलाड़ी के रूप में वापस लाने के लिए विंडो पीरियड देखी। मेरे लिए ट्रांजिशन फेस था। मुझे लगता है भारत में बहुत से लोग समझ नहीं पाते हैं, लोग काफी भावुक हो जाते हैं, लेकिन भावनाओं को इससे दूर रखना होता है।”
आपको बता दें, मार्क बाउचर के बयान से स्पष्ट प्रतीत होता है, कि रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाना केबल एक क्रिकेट निर्णय है, इससे रोहित के करियर में और निखार आएगा, ताकि वे आगे और अच्छे रन बनाने में कामयब रहें। दरअसल रोहित ने साल 2022 IPL के दौरान मात्र 120.18 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए जोकि खिलाड़ियों के टेबल पाइंट में सबसे नीचे स्थान रखते हैं।