एक तरफ जहाँ सरफ़राज़ खान लगातार फर्स्ट क्लास और लिस्ट A में शतक पर शतक ठोक रहे हैं उनका बल्ला हुंकार भर रहा है यह इंतज़ार कर रहा है कि..कब उसे टीम इंडिया की तरफ से गरजने का मौका मिले वहीं दूसरी ओर हैं श्रेयस अय्यर जिन्हें BCCI इतना प्यार और दुलार कर रही है एकदम गोद में बैठाले हुई है उनका बल्ला न गरज रहा है और न ही बरस रहा है श्रेयस अय्यर को Mr. Dependable कहा जाने लग गया था उन्होंने ICC ODI World Cup 2023 में यह दिखाया भी कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन टेस्ट का क्या? टेस्ट में श्रेयस अय्यर लगातार फ्लॉप हो रहें हैं..
श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को रखें
श्रेयस अय्यर ने अपनी आखिरी 11 टेस्ट पारियों में एक भी बार 40 रनों तक का आंकड़ा पार नहीं किया है बस यही वजह है कि अब श्रेयस अय्यर फैंस के निशाने पर आ गए हैं और इंडियन क्रिकेट फैंस का मानना है कि सरफ़राज़ खान को तो आपने लिया नहीं शायद उनका नाम या शकल आपको पसंद न आ रही हो तो ऐसे में रजत पाटीदार जिन्हें विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लाया गया था उन्हें आप प्लेयिंग 11 में श्रेयस अय्यर की जगह रख लीजिए.
लगातार 11 पारियों में फ्लॉप श्रेयस अय्यर
दरअसल..बात इतनी सी है कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में जहाँ श्रेयस अय्यर से यह उम्मीद थी कि वह भारतीय मिडिल ऑर्डर की सबसे ताक़त बन कर उभरेंगे जहाँ श्रेयस अय्यर भारतीय मिडिल ऑर्डर की सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरे हैं। श्रेयस अय्यर ने आखिरी 11 टेस्ट पारियों में 29, 4, 12, 0, 26, 31, 6, 0, 4, 35 और 13 रन के स्कोर बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर की नंबर-5 पर नाकामी की वजह से टीम इंडिया को हैदराबाद टेस्ट मैच में हार से कीमत चुकानी पड़ी है श्रेयस अय्यर के टेस्ट करियर के लिए अब खतरे की घंटी बज रही है..और..रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाज अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं।
फर्स्ट क्लास में रजत पाटीदार का प्रदर्शन
रजत पाटीदार ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट और इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। इसी परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए रजत पाटीदार को दूसरे टेस्ट मैच में नंबर-5 बैटिंग पोजीशन पर मौका दिया जा सकता है। अब अगर हम रजत पाटीदार के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करीर पर नज़र डालें तो रजत पाटीदार ने 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 45.97 की औसत से 4000 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं।
अब आप ही बताइए क्या श्रेयस अय्यर को और मौके मिलने चाहिए या फिर उन्हें ड्राप करके रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ी को प्लेयिंग 11 में शामिल किया जाना चाहिए ?