वनडे वर्ल्डकप 2023 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम अगले साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2024 की तैयारियों में लग चुकी है। टीम इंडिया इस समय सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया का सामना कर रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है। टी-20 सीरीज की समाप्ति के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाला है। जहां भारतीय टीम को तीन टी-20,तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस दौरे के लिए BCCI आज भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के लिए टीम के ऐलान के वक्त सबसे बड़ी चुनौती यह है कि,वह टी-20 और वनडे सीरीज की अगुवाई की जिम्मेदारी किसे सौंपे? टी-20 प्रारुप की बात करें, तो इस फार्मेट के नियमित कप्तान हार्दिक पांडया चोटिल हैं,उन्हें वर्ल्ड कप के दौरान चोट लगी थी। जिससे उबरने में अभी टाइम है,जबकि रोहित शर्मा की इस सीरीज के लिए उपलब्धता पर संशय है। इस प्रकरण को लेकर BCCI के एक अधिकारी का बयान सामने आया है।
नाम न छापने के शर्त पर BCCI के एक अधिकारी ने समाचार एंजेसी PTI को बताया कि,“हां, यह सवाल बना हुआ है कि हार्दिक के वापस आने पर क्या होगा ? लेकिन BCCI को लगता है कि अगर रोहित टी-20 में नेतृत्व करने के लिए सहमत होते हैं, तो वह टी-20 विश्व कप में नेतृत्व करेंगे। यदि रोहित सहमत नहीं होते हैं तो SKY दक्षिण अफ्रीका में टी -20 सीरीज के लिए कप्तान बने रहेंगे। नए कप्तान सूर्यकुमार ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 के पहले तीन मैचों में से दो जीत दिलाई हैं।“
अधिकारी ने आगे कहा कि,”BCCI ने हमेशा उस विशेष सफेद गेंद प्रारूप को प्राथमिकता दी है जिसमें अगले 6 महीनों में एक वैश्विक टूर्नामेंट है। विश्व कप के बाद वनडे तीसरी प्राथमिकता पर है,तीन वनडे काफी है। इसलिए अगर रोहित टी-20 में नेतृत्व करते हैं, तो वह टेस्ट के लिए तरोताजा होने के लिए आराम कर सकते हैं। यह टीम मैनेजमेंट द्वारा तय किया जाएगा।”
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर विराट कोहली टी-20 और वनडे प्रारूप से दूर रहने वाले हैं,उन्होंने बोर्ड से रेस्ट की डिमांड की है। वह टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे,जबकि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नही है।