टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने हैरतअंगेज बयानों की वजह से जाने जाते हैं। वह आए दिन किसी न किसी ऐसे क्रियाकलाप में शामिल हो ही जाते हैं, जिसके चलते अचानक वह चर्चा में आ जाते हैं। हाल ही में गौतम गंभीर लीजेंड्स लीग क्रिकेट में श्रीसंत के साथ बहस करते हुए नजर आए थे। जिसको लेकर खूब हंगामा मचा था। और दोनों की लड़ाई सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड की थी।
वह मामला शांत ही हुआ था कि, गौतम गंभीर ने एक और कारनामा कर दिया है। गौतम गंभीर से स्पोर्ट्स कीड़ा ने पूछा कि, उन्हें फुटबॉल के दो दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी में से कौन अधिक पसंद है। गौतम गंभीर ने ‘आउट ऑफ़ द बॉक्स’ जाते हुए एक हैरतअंगेज जवाब दिया है। गौतम गंभीर ने अपने फेवरेट फुटबॉलर के रूप में तीसरे खिलाड़ी का चुनाव किया है।
गौतम गंभीर का जवाब
गौतम गंभीर ने कहा कि,‘मुझे क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी दोनों ही नहीं पसंद है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि मुझे इन दोनों से ज्यादा मार्कस राशफोर्ड पसंद है और मैं उन्हीं का नाम लेना चाहूंगा।’
Q – Ronaldo or Messi?
— Cricketopia (@CricketopiaCom) December 10, 2023
Gambhir – None 😂😂👇🏽👇🏽
pic.twitter.com/VSFgM8x0es
दरअसल क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी फुटबॉल जगत के दो सबसे बड़े नाम हैं। फीफा वर्ल्ड कप समेत फुटबॉल में होने वाले विभिन्न लीग्स में इन्होंने जलवा बिखेरा है। इसलिए यह दोनों खिलाड़ी किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड के युवा फुटबॉलर मार्कस राशफोर्ड(26 वर्ष) के पास जरूर प्रतिभा है। परंतु अभी उनका कद किसी भी तरीके से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बराबर नहीं पहुंचा है।
आपको बता दें,यह पहला मामला नहीं है, जब गौतम गंभीर ने आउट ऑफ द् बॉक्स जाते हुए तीसरे प्लेयर का नाम लिया है। इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान उनसे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से बड़ा बल्लेबाज कौन है? इसके बारे में सवाल किया गया था। तब भी गौतम गंभीर ने सभी को चौंकाते हुए युवराज सिंह का नाम लिया था।