भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच का आगाज आज यानी 23 फरवरी को हो चुका है, इस दौरान टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जहां अंग्रेजी टीम दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरी तो वहीं टीम इंडिया में भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिला जिसमें जसप्रीत बुमराह के स्थान पर एक 27 वर्षिय युवा गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया है।
दरअसल, बंगाल से ताल्लुक रखने वाले आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करते ही अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी के दम पर अंग्रेजों की बाट लगानी शुरू कर दी और शुरूआती दौर के 7 ओवर में मात्र 24 रन देकर तीन बड़े अंग्रेजी विकेट झटक लिए। आकाश के इस जावाज प्रदर्शन को देखकर सभी फैंस में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
वैसे तो आकाश दीप भारत वर्सेज इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के आखिरी तीन मुकाबलों के दौरान भारतीय टीम के स्क्वाड का हिस्सा थे जिन्हें आवेश खान की जगह स्क्वाड में मौका मिला, वहीं चौथे मुकाबलें के दौरा जब बुमराह को आराम दिया गया तो इनके स्थान पर आकाश दीप को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया गया। दीप ने डेब्यू करते ही अंग्रेजों की बाट लगानी शुरू कर दी और विपक्षी टीम के लिए बड़ी दहशतगर्दी का काम किया।
आकाश दीप के रिकॉर्ड
27 वर्षीय आकाश दीप बंगाल की तरफ से रणजी ट्राफी खेलते हैं, साल 2019 में इन्होंने रणजी मुकाबले में डेब्यू किया, इस दौरान 2019-20 और 2022-23 के रणजी सीजन में दीप नें ऐसी ताबड़तोड़ गेंदबाजी की जिसके दम पर बंगाल टीम फाइनल मुकाबले तक पहुंचनें में कामयाब रही, वहीं आकाश ने 29 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं, जिस दौरान ये 103 विकेट लेने में कामयाब रहे। इन्होंने अपने इस प्रदर्शन से फैंस व क्रिकेट जगत के स्टार खिलाड़ियों के दिल में अच्छी खासी जगह बना ली। साथ ही ये रॉयल चैलेंजर बैंग्लौर की तरफ से IPL भी खेलते हैं इन्हें RCB ने वाशिंगटन सुंदर के स्थान पर 20 लाख रुपए में खरीदा है। दीप अब तक कुल 7 IPL मैच खेल चुके हैं जिनमें यह पांच विकेट लेने में कामयाब भी रहे।