सोमवार देर रात IPL 2023 के फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वीं बार खिताब पर कब्जा जमा लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में बारिश के बाद DLS मेथड से मिले 171 रनों के संशोधित लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से बाजी मार ली। इस जीत के साथ जहां सीएसके ने ट्राफी अपने नाम की। वही इंडियन प्रीमियर लीग ने टूर्नामेंट से जुड़े विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा भी कर दी है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर IPL 2023 के रियल हीरो कौन हैं?
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर
IPL 2023 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड राजस्थान रॉयल्स के 21 वर्षीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को दिया गया है। इस सीजन यशस्वी जायसवाल ने अपनी टीम के लिए कुल 14 मुकाबलों में 48.07 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए थे।जिसके दम पर उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में पांचवां पायदान हासिल किया।
सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन
IPL 2023 में सर्वाधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के नाम रहा। इस सीजन उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 14 मुकाबलों में 33.33 के औसत और 183.48 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से कुल 400 रन बनाए। स्ट्राइक रेट के मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव(181.13 का स्ट्राइक रेट) को पीछे छोड़ा।
ऑरेंज कैप
IPL 2023 का ऑरेंज कैप टीम इंडिया के युवा ओपनर शुभमन गिल के सर पर सजा है। उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए कुल 17 मुकाबलों में 890 रन बनाकर फाफ डू प्लेसिस(730 रन) को पीछे छोड़ा है। शुभमन गिल ने इस सीजन 157.80 की स्ट्राइक रेट और 59.33 के औसत से बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया।
पर्पल कैप
IPL के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले गेंदबाज को मिलने वाले इनाम पर्पल कैप पर भी गुजरात टाइटंस के क्रिकेटर ने कब्जा जमाया है। इस सीजन मोहम्मद शमी ने अपनी टीम के लिए 28 विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है। पर्पल कैप की रेस में उन्हें उनकी ही टीम के दो गेंदबाजों ने शानदार टक्कर दी।
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा और राशिद खान ने अपनी टीम के लिए इस सीजन 27-27 विकेट चटकाए हैं। पर्पल कैप की रेस में यह दोनों गेंदबाज संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर रहे। राशिद खान भले ही इस सीजन पर्पल कैप जीतने से चूक गए हों परंतु उन्होंने “परफेक्ट कैच ऑफ द सीजन” का अवार्ड जरूर अपने नाम कर लिया।