भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्वींस पार्क ओवल में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 206 गेंदों 11 चौके की मदद से 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली। विराट का यह 29 वां टेस्ट शतक था। जिसके दम पर उन्होंने सर डान ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है। इसके अलावा केन विलियमसन(28शतक) और हाशिम आमला(28शतक) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने अपने 500वें मुकाबले में अपने इंटरनेशनल करियर का 76 वां शतक जड़ा है। निश्चित ही विराट के लिए यह एक बड़ा दिन था।
उनके अलावा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ डी सिल्वा की मां के लिए भी यह एक बड़ा दिन है। क्योंकि वह विराट कोहली की काफी बड़ी फैन हैं। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद उन्हें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से मिलने का मौका मिला। अपने चहेते क्रिकेटर से मिलकर जोशुआ दा सिल्वा की मां काफी उत्साहित नजर आईं। उन्होंने विराट को गले लगाया और चूम लिया।
विराट की बड़ी प्रशंसक
दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच में जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस दौरान वेस्टइंडीज के विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा को इस बात की जानकारी मिली कि, उनकी मां विराट को देखने के लिए मैच देखने आ रही हैं। उस दौरान उन्हें इस बात का बिल्कुल भी भरोसा नहीं हुआ। परंतु जब उनकी मां स्टेडियम आ पहुंची तब फिर उन्होंने माना।जोशुआ डी सिल्वा ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनकी मां विराट की काफी बड़ी प्रशंसक हैं। इसके अलावा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें जोशुआ डी सिल्वा की मां कह रही है कि, ‘विराट कोहली हमारे समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं और मैं अपने आप को काफी सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मुझे उनसे मिलने का मौका मिला और साथ ही मेरे बेटे को भी।’
वहीं मुकाबले की बात करें, तो टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 438 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में अभी तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिया है। मेजबान टीम इस समय टीम इंडिया से 352 रन पीछे है। जबकि दूसरे टेस्ट मैच में अभी भी तीन दिन का खेल शेष बचा है।