बीते मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में युजवेंद्र चहल,आर अश्विन और संजू सैमसन को जगह नहीं दी गई है। यह तीनों क्रिकेटर वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए प्रबल दावेदार थे। टीम के ऐलान के पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि, शायद यह क्रिकेटर टीम में जगह बनाने से चूक जाएं। टीम के ऐलान के बाद ऐसा ही हुआ। हर बार की तरह इस बार भी कई क्रिकेट पंडित अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति द्वारा चुने गए इस स्क्वॉड से नाराज नजर आए। सबसे ज्यादा हंगामा इस बात को लेकर मचा है कि, संजू सैमसन को वनडे क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद क्यों ड्रॉप कर दिया गया?
भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने इस मामले को सुलझाने की कोशिश की है। उन्होंने संजू सैमसन की जगह टीम इंडिया में चुने गए दूसरे वैकल्पिक विकेटकीपर ईशान किशन को संजू से बेहतर बताया है।आर अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा कि,“ये ईशान और संजू के बीच कॉम्पिटीशन नहीं है, ईशान किशन कई रोल पूरे करते हैं।जब आप 15 सदस्यीय स्क्वाड चुनते हैं, तो आप दो विकेटकीपर चुनते हैं।ईशान किशन यह रोल तो निभाते ही हैं, इसके अलावा वह कई और रोल प्ले करते हैं।”
आर अश्विन ने ईशान किशन की अहमियत को समझाते हुए कहा कि,“ईशान बैकअप विकेटकीपर के साथ-साथ बैकअप ओपनर भी हैं, वे टू इन वन खिलाड़ी हैं।अब ईशान किशन नंबर पांच पर भी सफल साबित हुए हैं, तो ये भारत को मिडिल ऑर्डर में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देता है।हर कोई कह रहा था कि, ईशान नंबर पांच पर बैटिंग नहीं कर सकता, लेकिन उसने यह कर दिखाया है।”
बताते चलें कि, ईशान किशन ने मौजूदा समय में चल रहे एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में भारत के लिए दोनों शुरुआती मुकाबले खेले हैं। उन्होंने 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंद पर 82 रन जड़ा था। जिसके चलते वर्ल्ड कप के लिए उनका दावा मजबूत हो गया था। ईशान किशन को केएल राहुल की गैर मौजूदगी में अंतिम एकादश में जगह मिली थी। जिसे उन्होंने भलीभांति भुनाया है। वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन एशिया कप में बतौर बैकअप विकेटकीपर टक-टकी लगाए बैठे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्कॉवड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल(विकेट कीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन(विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।