अगर तीनों फार्मेट के मैचों में देखा जाए तो टेस्ट क्रिकेट ऐसा मुकाबला होता है, जिसमें खिलाड़ी की काबिलियत को बखूबी से पहचाना जा सकता है, इस दौरान खिलाड़ी भले ही शतक न लगा पाए, लेकिन लंबे समय तक एक तरफीय मोर्चा संभालते हुए अपने साथी खिलाड़ी को सहयोग देना अपने-आप में बहुत बड़ी बात होती है और यही खिलाड़ी की खूबी को भी वयां करता है।
वैसे तो टेस्ट क्रिकेट का नाम सामने आते ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण, जैक कैलिस, जस्टिस लैंगर, वसीम जाफर जैसे खिलाड़ियों नाम ज़हन में आ ही जाता है। यहां सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा(51) शतक दर्ज हैं। आज हम बात करेंगे, कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में बिना शतक लगाए अच्छे खासे रन बटोरे हैं। इस कड़ी में तीसरे नंबर पर भारत के चेतन चौहान हैं।
चेतन चौहान तीसरा स्थान (भारतीय)
बिना शतक लगाए सबसे ज्यादा रन बनाने बाली लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी चेतन चौहान तीसरा स्थान रखते हैं, इन्होंने 1969 से 1981 तक कुल 40 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 2 बार नाबाद रहते हुए, ये 2084 रन बनाने में कामयाब रहे, इस दौरान ये 16 अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब रहे।
निरोशन डिकवेला दूसरा स्थान (श्रीलंका)
इस लिस्ट में दूसरा स्थान रखने वाले श्रीलंका के खिलाड़ी डिकवेला हैं, इन्होंने अपने अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर में कुल 53 मुकाबले खेले और इस दौरान इन्होने 94 पारियों में 31.60 की औसत से 2750 रन अपने नाम किए। ये अभी तक कोई टेस्ट शतक नहीं लगा पाए।
प्रथम स्थान शेन वॉर्न (आस्ट्रेलियाई)
इस कड़ी में प्रथम स्थान रखने वाले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वार्न हैं, ये खिलाड़ी अपने समय के दिग्गज गेंदबाज भी हैं। इन्हें पूरे टेस्ट करियर में 145 मैचों के दौरान 199 पारियां खेलीं, जिनमें इन्होंने बिना कोई शतक लगाए 3154 रन बटोरे, यहां ये 12 अर्धशतक जड़ने में भी कामयाब रह।