भारतीय टीम ने मंगलवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए अपने नाम कर लिया।मंगलवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शतक की मदद से 385 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 295 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड पर इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत इस समय ICC के वनडे रैंकिंग में टॉप पर आ गया है।
ODI रैंकिंग में बड़ा बदलाव
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड की टीम ICC के ODI रैंकिंग में टॉप पर थी। लेकिन भारत द्वारा पहले मुकाबले में 12 रनों से जीत दर्ज किए जाने के बाद उसके प्रथम स्थान पर खतरा मंडराने लगा था। दूसरे और तीसरे मैच में मिली हार के बाद कीवी टीम खिसककर चौथे स्थान पर आ गई। जबकि भारतीय टीम को इस सीरीज में जीत दर्ज करने से बड़ा फायदा हुआ और वह 114 रेटिंग प्वाइंट के साथ ICC वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। इसके अलावा ICC के ODI रैंकिंग में 113 रेटिंग के साथ इंग्लैंड की टीम दूसरे तथा ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर काबिज है।
तीनों फॉर्मेट में नंबर वन बनने का मौका
ICC मेंस टी 20 रैंकिंग में भारतीय टीम 267 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर काबिज है। जबकि इंग्लैंड दूसरे तथा पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा ICC की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया(126 रेटिंग अंक) के बाद 115 रेटिंग अंक लेकर दूसरे स्थान पर बरकरार है। यदि भारत आगामी 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) को अपने नाम करने में सफल होती है, तो भारत टेस्ट में भी नंबर वन बनने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपनी बादशाहत कायम कर लेगा।