वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है। ICC ने इस बड़े इवेंट के लिए अपना आधिकारिक एंथम ‘दिल जश्न बोले’ जारी कर दिया है।इस एंथम को बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार प्रीतम ने तैयार किया है।जिसमें बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा रहे हैं। ICC ने इस एंथम को अपने आधिकारिक X अकाउंट के जरिए दर्शकों के साथ साझा की है। एंथम सॉन्ग के वीडियो में रणवीर सिंह ब्लू शर्ट,मैरून रंग का ब्लेजर और मैचिंग हैट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वर्ल्ड कप में प्रतिभाग करने जा रही सभी 10 टीमों की जर्सियां दिखाई गई हैं।एंथम सॉन्ग को शेयर करते हुए ICC ने इसे बनाने में अहम रोल प्ले करने वाले किरदारों के बारे में भी जानकारी दी है।
इस वीडियो की शुरुआत में रणवीर सिंह को एक ट्रेन में दिखाया गया है। जहां वह एक बच्चे से पूछते हैं बेटा आप फैन नहीं हो क्या? तभी वह बच्चा उनसे उल्टा सवाल करते हुए पूछता है की फैन होने का क्या मतलब होता है? इसके अलावा इसका पूरा आठम एक ट्रेन पर दर्शाया गया है, जहां दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी डांस करती हुई नजर आती हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह और प्रीतम ट्रेन की छत पर डांस करते हुए नजर आते हैं।
ICC के मुताबिक एंथम सॉन्ग में इन किरदारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है-
संगीत-प्रीतम
गीत –श्लोक लाल, सावेरी वर्मा।
गायक – प्रीतम, नकाश अजीज, श्रीराम चंद्रा, अमित मिश्रा, जोनिता गांधी, अकासा, चरण।
रैप-चरण द्वारा लिखा और प्रस्तुत किया गया है।
चहल की पत्नी को देखकर फैंस उत्साहित
वर्ल्ड कप के एंथम सॉन्ग में धनश्री वर्मा के दिखने के बाद प्रसंशक इस बात को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं कि, दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को भले ही वर्ल्ड कप में जगह न मिली हो परंतु उनकी पत्नी ने जरूर वर्ल्ड कप के एक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर ली है। हालांकि युजवेंद्र चहल वर्ल्ड कप 2023 के प्रबल दावेदार थे, परंतु BCCI ने उन्हें इस मेगा इवेंट के लिए नजरअंदाज कर दिया है।