Homeफीचर्डटी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिंकू सिंह का सिलेक्शन होगा या नहीं,...

संबंधित खबरें

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रिंकू सिंह का सिलेक्शन होगा या नहीं, जानें रोहित शर्मा क्या बोले?

ICC T-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी T-20 इंटरनेशनल सीरीज़ खेलनी थी, जो अब पूरी हो चुकी है और पूरी सीरीज 3-0 की बढ़ते के साथ टीम इंडिया के पक्ष में गई है। अब भारतीय खिलाड़ियों के पास T-20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए सिर्फ IPL 2024 बाकी है। आइये आइये नजर दौड़ाते हैं उन खिलाड़ियों पर जिन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमैंट द्वारा चिन्हित किये जाने की अपार संभावनाएं हैं। साथ ही 2024 के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर खुद रोहित शर्मा का एक बयान भी आया है।

दरअसल, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में ‘जियो सिनेमा’ पर बात करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है कि वर्ल्ड कप के लिए पूरी स्क्वॉड तो नहीं, लेकिन 8-10 खिलाड़ी दिमाग में हैं। रोहित शर्मा ने कहा, “हमने 15 सदस्यीय टीम तो फाइनल नहीं की है, लेकिन हमारे दिमाग में 8-10 खिलाड़ी हैं। इसलिए हम कंडीशन के हिसाब से अपना कॉम्बीनेशन बनाएंगे। वेस्टइंडीज़ में कंडीशन स्लो हैं इसलिए हम उस हिसाब से चुनेंगे।”

यानी कि 8-10 खिलाड़ी तो अभी से फिक्स हो गए हैं, लेकिन ये हैं कौन इस बात का उन्होंने खुलासा तो नहीं किया है लेकिन कुछ अनुभवी लोगों के अनुमान से जिन खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने की अपार संभावनाएं हैं वे इस प्रकार हैं।

पहले स्थान पर रोहित शर्मा खुद तो होंगे ही होंगे, आखिरकार वह टीम के कप्तान जो हैं, फिर दूसरे नम्बर पर विराट कोहली हैं उन्हें भी कोई बाहर नहीं कर सकता, वहीं तीसरे नम्बर पर सूर्यकुमार यादव टीम में शामिल होंगे ही होंग, क्योंकि ये T-20 फॉर्मेट के नंबर 1 बल्लेबाज़ हैं और चौथे नम्बर पर जसप्रीत बुमराह टीम के सबसे अहम बॉलर हैं उनकी भी टीम गिनती टीम में पक्की है, वहीं यशसवी भी जिस फॉर्म में हैं उनका सिलेक्शन भी पक्का है। फिर जिस तरह से कल रिंकू सिंह ने परफॉर्म किया और जब से वह टीम में आए हैं और परफॉर्म कर रहें हैं, इसको देखते हुए, उनका सिलेक्शन भी आप पक्का ही है।

वैसे तो रिंकू सिंह का सिलेक्शन आप इस लिए भी कन्फर्म समझिएगा क्योंकी अभी तक तो सिर्फ फैंस ही उनके दीवाने थे लेकिन कल अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान रिंकू का ताबड़तोड़ प्रदर्शन देखकर रोहित शर्मा भी उनके के मुरीद बन गए हैं और रोहित शर्मा ने रिंकू की तारीफो का पुल बांधते हुए एक शानदार बयान भी दिया है।

जिसमें उन्होंने कहा, “पिछली कुछ सीरीज जो रिंकू खेला है..उन्होंने दिखाया है कि..वह बल्ले से क्या कर सकते हैं। रिंकू बहुत शांत है और अपनी ताकत को अच्छी तरह से जनता है। वह देर से टीम में आया है और वही कर रहा है जिसकी उससे अपेक्षा की जाती है और उसने भारत के लिए वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय