Homeफीचर्डAsia Cup 2023 में किस जगह भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान? IPL के...

संबंधित खबरें

Asia Cup 2023 में किस जगह भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान? IPL के चेयरमैन ने शेड्यूल के ऐलान से पहले अहम जानकारी की लीक

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले एशिया कप 2023 का आयोजन होना है। सबसे पहले एशिया कप की मेजबानी का जिम्मा पाकिस्तान को सौंपा गया था, परंतु भारत के आपत्ति के बाद अब पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड एशिया कप 2023 की संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं। वैसे तो वर्ल्ड कप 2023 में आगामी 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। परंतु उससे पहले भारत और पाकिस्तान एशिया कप में भी भिड़ने वाले हैं। यानी वर्ल्ड कप के महा मुकाबले से पहले दोनों चिर प्रतिद्वंदी एशिया कप में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं।

दरअसल 31 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खेले जाने वाले एशिया कप में भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। यहां तक कि वह पाकिस्तान के खिलाफ भी श्रीलंका में ही पड़ेगा। इसकी जानकारी इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने दी है। अरुण धूमल के मुताबिक, एशिया कप के आयोजन को लेकर BCCI के सचिव जयशाह और PCB चीफ जका अशरफ में मुलाकात हुई थी। जिसमें यह तय हो गया है कि भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में ही खेलेगा।

फाइनल में आमने-सामने हुए भारत और पाक तो श्रीलंका करेगा मेजबानी

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में IPL के चेयरमैन अरुण धूमल ने एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि, “एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जयशाह और PCB चीफ के बीच आधिकारिक तौर पर एक मुलाकात हुई है। जिसमें यह तय हुआ है कि लीग चरण के चार मुकाबले पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। जिसके बाद श्रीलंका की मेजबानी में बाकी के मैच आयोजित कराए जाएंगे। जिसमें भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले दो मुकाबले भी शामिल है‌। इस टूर्नामेंट में यदि भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल तक पहुंचती हैं। तो तीसरा मुकाबला भी श्रीलंका की मेजबानी में ही खेला जाएगा।”

अरुण धूमल ने आगे कहा कि, “एशिया कप के आयोजन के अवसर पर न तो BCCI के सचिव जयशाह पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं और न ही भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली है। दोनों के बीच यह मुलाकात सिर्फ एशिया कप के शेड्यूल को तय करने के उद्देश्य से हुई थी।”बताते चलें कि धूमल के इस बयान से एक चीज स्पष्ट हो गया है कि,31 अगस्त को एशिया कप 2023 की शुरुआत भले ही पाकिस्तान की धरती से होगा परंतु इसका समापन यानी फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को श्रीलंका में ही खेला जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय