Homeफीचर्डवनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड कब तक...

संबंधित खबरें

वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड कब तक तोड़ देंगे विराट? सुरेश रैना ने दिया इस सवाल का जवाब

विराट कोहली ने सोमवार दे रात पाकिस्तान के खिलाफ रिजर्व डे के दिन खेले गए सुपर 4 के मुकाबले में 94 गेंदों का सामना करते हुए 122 रन बनाकर अपने वनडे करियर का 47 वां शतक लगाया था। विराट की इस बेहतरीन पारी के बदौलत टीम इंडिया ने इस मुकाबले में रिकॉर्ड 228 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नावाजा गया। विराट कोहली की इस पारी पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी भी की है। सुरेश रैना ने यह बताया है कि विराट कब तक अपना 49वां शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के महा रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सुरेश रैना ने कहा कि, “विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में 49 वनडे शतकों का महारिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट शानदार लय में दिख रहे हैं और बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। सचिन पाजी ने 49 और विराट ने 47 शतक लगाए हैं। मुझे लगता है कि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए अपना 50वां शतक लगाएंगे। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है। परन्तु मुझे यकीन है कि विराट केवल ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराने के बारे में सोच रहे होंगे। न कि वह सचिन पाजी का रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में सोचेंगे।”

दरअसल विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 47 शतक पूरे कर लिए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय मैचों में 49 शतक लगाए हैं। जो अभी तक दुनिया में सर्वाधिक है। परंतु आशा है कि, विराट जल्द ही इससे आगे निकल जाएंगे। वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली के नाम अभी तक 29 शतक दर्ज है। यदि वह सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं तो उन्हें 24 शतक और लगाने होंगे।

वहीं रनों की बात करें तो विराट ने अभी हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर सबसे तेज 13,000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2023 में हिस्सा ले रही है। यदि वह फाइनल मुकाबले तक पहुंचती है तो उसके पास अभी भी इस टूर्नामेंट में कुल दो मैच बचे हुए हैं। जहां विराट एक बार फिर जलवा बिखेरते हुए नजर आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

सबसे लोकप्रिय